दो साल के 'राक्षस बेटे' को सड़क पर मरने के लिए छोड़ा और...

ये कहानी है नाइजीरिया के एक बच्चे की. जिसे उसी के मां-बाप ने अशुभ मानकर सड़क पर मरने के लिए छोड़ दिया था. एक दो साल का बच्चा अशुभ और कलंकी कैसे हो सकता है ये तो वही जानें लेकिन कोई था जिसने सिर्फ और सिर्फ उस दो साल के बच्चे को देखा.

Advertisement
होप और अंजा होप और अंजा

भूमिका राय

  • नई दिल्ली,
  • 05 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 4:58 PM IST

मां...एक शब्द, एक पुकार जिसमें पूरा ब्रम्हांड समाया हुआ है. पर क्या एक जीवन को इस धरती पर लाने वाली औरत ही मां होती है? उस औरत को आप क्या कहेंगे जो किसी और के अंश को प्यार-दुलार, देखभाल देकर जिंदा रखे? अपने बच्चे को तो सभी प्यार देते हैं लेकिन क्या वो शख्स खास नहीं जो सड़क पर भीख मांगते, दाने-दाने को तरसते बच्चे के सिर पर हाथ रखे?

Advertisement

आज एक ओर जहां मानवता हर रोज शर्मशार हो रही है वहीं अभी भी कुछ लोग ऐसे हैं जिन्हें देखकर इंसानियत के जिंदा होने का एहसास होता है. जिन्हें देखकर उम्मीद जगती है.

ये कहानी है नाइजीरिया के एक बच्चे की. जिसे उसी के मां-बाप ने अशुभ मानकर सड़क पर मरने के लिए छोड़ दिया था. एक दो साल का बच्चा अशुभ और कलंकी कैसे हो सकता है ये तो वही जानें लेकिन कोई था जिसने सिर्फ और सिर्फ उस दो साल के बच्चे को देखा. उसे सिर्फ उस बच्चे का कंकाल में तब्दील हो चुका शरीर दिखाई दिया. उसकी आंखों की मायूसी दिखाई दी. दिखाई दी तो सिर्फ और सिर्फ उसकी भूख.

उस समय तक तो उस बच्चे के पास कोई नाम भी नहीं था. अंजा रिंगरेन लोवन को वो सड़क पर मिला था. उसके मां-बाप ने उसे अशुभ और राक्षस समझकर सड़क पर मरने के लिए छोड़ दिया था. अंजा को जिस समय वो बच्चा मिला उसका शरीर गल चुका था. शरीर में कीड़े लग चुके थे. अंजा एक चैरिटी वर्कर हैं.

Advertisement

हाल ही में अंजा ने उस बच्चे की एक तस्वीर शेयर की है. जिसमें होप काफी खुश और स्वस्थ नजर आ रहा है. लेकिन इसी बच्चे की दो महीने पुरानी तस्वीर देखकर आप कांप जाएंगे.


अंजा को जब होप मिला था तो वो पिछले आठ माह से सड़क पर भटक रहा था. कूड़ा-कचरा खाकर अपने को जिंदा रखने की कोशिश कर रहा था. अंजा की नजर जब उस बच्चे पर पड़ी तो उन्होंने पहले उसे कुछ खिलाया और फिर पानी पिलाया. उसके बाद वो उस बच्चे को तौलिए में लपेटकर तुरंत अस्पताल पहुंची.

अस्पताल में होप के शरीर में पनप चुके कीड़ों को मारने के लिए दवाई दी गई. उसे खून चढ़ाया गया. बच्चे के इलाज के लिए अंजा को दुनियाभर से डोनेशन मिला और इसी से बच्चे का बेहतर इलाज हो सका.

अंजा ने कुछ दिनों पहले होप की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. उन्होंने लिखा है कि आप तस्वीरें देख सकते हैं. होप वाकई बहुत खुश और स्वस्थ दिख रहा है. यहां उसे 35 भाई-बहन भी मिल गए हैं. सभी उसका बहुत ख्याल रखते हैं. मुझे पूरा भरोसा है कि अब वो सुरक्षित है और प्यार करने वाले लोगों के बीच है.


अंजा African Children's Aid Education and Development Foundation की फाउंडर हैं. इस फाउंडेशन में उन बच्चों को आश्रय मिलता है जिन्हें अशुभ और दैत्य बताकर उनके अपने ही मरने के लिए छोड़ देते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement