मोटापे से बच्चों में बढ़ रहा है अस्थमा का खतरा

बदलते लाइफस्टाइल का असर बच्चों पर बहुत ज्यादा पड़ रहा है. आजकल ज्यादातर बच्चे मोटापे से पीड़िता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि अधिक मोटापे की वजह से बच्चों में एक गंभीर बीमारी का खतरा बढ़ रहा है.

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो

प्रज्ञा बाजपेयी

  • ,
  • 28 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 10:36 AM IST

एक नए शोध में खुलासा हुआ है कि मोटापे से बच्चों में दमा (अस्थमा) का खतरा बढ़ जाता है. शोध के निष्कर्ष के अनुसार, अस्थमा का इलाज कराने वाले बच्चों में मोटे बच्चों की संख्या औसत भार वाले बच्चों की तुलना में अधिक है और 23 से 27 फीसदी अस्थमा के नए मामले मोटापे के कारण ही पाए गए हैं.

ओर्लेडो स्थित नेमर्स चिल्ड्रंस हॉस्पिटल में सह शोधकर्ता टेरी फिंकेल ने कहा, "पीडियाट्रिक अस्थमा बचपन की सबसे ज्यादा प्रचलित बीमारियों में से है और यह मरीज, परिवार और स्वास्थ्य तंत्र को बुरी तरह प्रभावित करती है."

Advertisement

फिंकेल ने कहा, " आंकड़े बताते हैं कि बच्चों में मोटापे को शुरुआत में रोकने से अस्थमा में महत्वपूर्ण कमी आएगी."

यह शोध जर्नल 'पीडियाट्रिक्स' में प्रकाशित हुआ है. शोध दल ने पांच लाख बच्चों की मेडिकल रिपोर्ट का अध्ययन किया है.

Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement