साल में एक बार नहाती थी पत्नी, पति ने दिया तलाक

ताइपी टाइम्स के मुताबिक, 'एक व्यक्ति ने यह कहते हुए तलाक कि अर्जी दी कि वह अपनी पत्नी के ना नहाने की वजह से बेहद परेशान है. जिसकी वजह से वह अपना परिवार नहीं शुरू कर पा रहे. 

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर

रोहित

  • ,
  • 12 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 7:54 PM IST

साफ-सफाई का हम सबको पसंद होती है. अमूमन महिलाएं तो इस बात ख्याल रखती हैं लेकिन पुरुष नहीं. हालांकि एक उल्टा मामला सामने आया है.

ताइपी टाइम्स के मुताबिक, 'एक व्यक्ति ने यह कहते हुए तलाक कि अर्जी दी कि वह अपनी पत्नी के ना नहाने की वजह से बेहद परेशान है. जिसकी वजह से वह अपना परिवार नहीं शुरू कर पा रहे. 

Advertisement

आखिर क्यों इस लड़की ने अपने चेहरे पर पोता माहवारी का ब्लड?

उनका यह भी कहना है कि पत्नी की इस आदत की वजह से उन्हें मानसिक पीड़ा से भी गुजरना पड़ा है. यही नहीं वह हफ्ते तक ब्रश नहीं करती है और ना ही अपने बाल धोती है. पति ने बताया कि शुरुआत में ऐसा नहीं था पहले वह हफ्ते में एक बार नहा लेती थी लेकिन शादी के बाद स्थिति बद से बदतर हो गई.

चप्पल में कैमरा छुपा के बनाता था लड़कियों की स्कर्ट के अंदर का वीडियो

पति ने बताया कि अब वह साल में एक बार नहाती है और उसे नहाने में 6 घंटे लगते हैं. इसके अलावा वह यह भी कहती है कि मैं अपनी नौकरी छोड़ दूं और उसके माता-पिता के साथ रहूं. पहले मैं नौकरी नहीं करता था लेकिन साल 2015 में एक दिन चुपके से मैंने नौकरी खोजी. एक महीने बाद उसको बताया तो उसने कहा नौकरी छोड़ दो लेकिन मैंने मना कर दिया और अब मैं उससे तलाक चाहता हूं.

Advertisement

पत्नी ने सभी बातों को सिरे से खारिज किया है और उनका कहना है कि उनका पति उनके साथ बेटे की तरह व्यवहार करता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement