आपने शादी की ड्रेस तो बहुत देखी होंगी लेकिन यकीकन ऐसी वेडिंग ड्रेस नहीं देखी होगी. यह वेडिंग ड्रेस इतनी लंबी है कि माउंट एवरेस्ट को भी ढक सकती है. जी हां, हाल ही में फ्रांस ने दुनिया की सबसे लंबी वेडिंग ड्रेस बनाई है. ये ड्रेस बनाकर फ्रांस ने 'गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड' में अपना नाम भी दर्ज करा लिया है.
व्हाईट कलर की ये वेडिंग ड्रेस 'कंस्ट्रक्शन कंपनी डायनामाइट प्रोजेक्ट्स' द्वारा बनाई गई है. जिसकी लंबाई करीबन 8,095 मीटर है. इस ड्रेस को 15 वालंटियर्स की मदद से लगभग 2 महीने में तैयार किया गया है. पहले इस ड्रेस के अलग-अलग हिस्सों को बनाया गया. जिसके बाद इन सभी हिस्सों को जोड़कर ये पूरी ड्रेस तैयार की गई.
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड ने ट्वीटर अकाउंट पर इस ड्रेस कि तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन लिखा है कि ' दुनिया की सबसे लंबी वेडिंग ड्रेस जो माउंट एवरेस्ट को ढक सकती है.'
बता दें कि, इससे पहले दुनिया की सबसे लंबी ड्रेस की लंबाई 1,203.9 मीटर की थी. जिसका रिकॉर्ड फ्रांस की 8,095 मीटर लंबी इस ड्रेस ने तोड़ दिया है.
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड की वेबसाइट के मुताबिक, व्हाईट कलर की यह वेडिंग ड्रेस माउंट एवरेस्ट को ढकने की क्षमता रखती है.
बता दें कि, कपड़ों में लगाई जाने वाली लैस की उत्पादन के लिए प्रसिद्ध फ्रांस के कॉड्री शहर में इस वेडिंग ड्रेस को लॉन्च किया गया है. करीबन 11 साल के बाद इस शहर ने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया है.
फ्रांस के केबिनेट कारोन- ब्रिफॉर्ट फर्म के प्रोफेशनल क्रिस्टोफ डुमॉन्ट और गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के निर्णायक रॉब मोलॉय ने इस वेडिंग ड्रेस का मेजर किया. साथ ही इस ड्रेस को बनाने के लिए कंपनी को सर्टिफिकेट भी दिया.
बता दें कि, इस वेडिंग ड्रेस को हिस्सों में काटकर बेचा जाएगा. ड्रेस से बेचने के बाद जो रकम आएगी, उसे चैरिटी में दिया जाएगा.
प्रज्ञा बाजपेयी