National Walking Day 2019: वॉकिंग के ये 5 फायदे जान लेंगे तो आज से शुरू कर देंगे सैर

आज पूरा देश 'नेशनल वॉकिंग डे' मना रहा है. यह दिन हर साल अप्रैल महिनेके पहले बुधवार को मनाया जाता है. सबसे पहले इस दिन को मनाने की शुरुआत अमेरिकन हार्ट एसोसिएशन द्वारा की गई.

Advertisement
 'नेशनल वॉकिंग डे' 'नेशनल वॉकिंग डे'

aajtak.in / मंजू ममगाईं

  • ,
  • 03 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 11:42 AM IST

आज पूरा देश 'नेशनल वॉकिंग डे' मना रहा है. यह दिन हर साल अप्रैल महिनेके पहले बुधवार को मनाया जाता है. सबसे पहले इस दिन को मनाने की शुरुआत अमेरिकन हार्ट एसोसिएशन द्वारा की गई. इस दिन को मनाने के पीछे का मकसद लोगों को सैर और सेहत से जुड़े फायदों के बारे में जागरूक करना था. ये बात तो हम सब जानते हैं कि शरीर को स्वस्थ और मन को खुश रखने के लिए रोजाना व्यायाम करना कितना जरूरी है. हालांकि कई बार जीवन में व्यस्त रहने की वजह से लोग व्यायाम के लिए समय नहीं निकाल पाते हैं. ऐसे में जानते हैं कैसे 20 से 30 मिनट की रोजाना वॉक आपकी पूरी लाइफ बदल सकती है.

Advertisement

सैर करने के फायदे-

-रोजाना 30 मिनट की वॉक करने से शरीर की हड्डियां मजबूत बनती है.

-यदि आप रोजाना सैर करते हैं तो आप अपना अतिरिक्त वजन भी आसानी से कम कर सकते हैं.

-भागदौड़ भरी जिंदगी के चलते  तनाव आपको मुफ्त में मिलता है. ऐसे में सेहत के इस दुश्मन को आप रोजाना सैर पर जाकर दूर भगा सकते हैं.

-सैर करने से शुगर, कैंसर जैसी बीमारियों के होने का खतरा भी कम हो जाता है.

-सैर करने से शरीर की मांसपेशियां मजबूत बनने के साथ आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ जाती है.

-रोजाना वॉक करने से आपका ब्लड प्रेशर कंट्रोल रहता है.   

सैर पर जाने से पहले ध्यान रखें ये बातें-

- शायद ही आप जानते होंगे कि भ्रमण पर जाने से पहले व्यक्ति को शौच जरूर जाना चाहिए.

Advertisement

-सैर पर जाने से पहले मौसम के अनुसार कपड़े पहनें, अन्यथा आप बीमार पड़ सकते हैं.

-यदि सैर करते समय आपको चलने में तकलीफ महसूस हो रही हो या फिर सांस फूलना, सीने में दर्द जैसा कुछ महसूस हो रहा हो तो तुरंत अपने डॉक्टर को दिखाएं.

सैर करने का तरीका कुछ इस तरह बदलें-

अगर आप चाहते हैं कि सुबह सैर पर दिए 30 मिनटों का आपको भरपूर फायदा मिले तो आपको अपनी सैर को पावर वॉकिंग में बदल दें. इसके लिए आपको इन बातों का ध्यान रखना होगा.

-कभी भी अपनी सैर को 20 से 30 मिनट से जयादा का समय न दें.

-कोशिश करें कि सैर करते समय हाथों और पैरों पर कोई डम्बल या हल्का वेट बांध लें. ऐसा करने से आपको सैर का ज्यादा फायदा मिल पाएगा.

-अच्छे रिजल्ट पाने के लिए हफ्ते में 3 से 4 दिन सैर करना भी काफी होता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement