अगर आप भी खाने के बाद चाय पीते हैं तो ध्यान दें!

चाय पीने की आदत अधिकतर लोगों को होती है और वह चाय पीने के मौके तलाशते रहते हैं. खाना खाने के बाद अक्सर कई लोग चाय पीना पसंद करते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपकी ये आदत आपके स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकती है...

Advertisement
चाय में कैफीन होता है जो ब्‍लड प्रेशर को बढ़ाता है. चाय में कैफीन होता है जो ब्‍लड प्रेशर को बढ़ाता है.

वन्‍दना यादव

  • नई दिल्‍ली,
  • 30 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 4:10 PM IST

चाय की चुस्की दिनभर की सारी थकान को दूर कर देती है और यह दिन की ताजगी भरी शुरूआत का भी एक हिस्सा होती है. खाना खाने के बाद चाय पीना अधिकतर लोगों की आदत में शामिल होता है लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपकी ये आदत आपकी सेहत को नुकसान पहुंचाती है.

कुछ लोग कहते हैं कि वे खाना खाने के तुरंत बाद चाय पीने की आदत रखते हैं, खासतौर पर सर्दियो में तो हमेशा उन्हें खाने के बाद चाय चाहिये ही होती है. लेकिन आपको बता दें कि भोजन करने के तुरंत बाद चाय पीना सेहत के लिए कतई अच्छी बात नहीं हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि चाय की पत्ती में एसिडिक गुण होते हैं और जब वो भोजन के प्रोटीन के साथ मिलते हैं तो प्रोटीन सख्त हो जाता है, जिस वजह से उसे पचाने में मुश्किल होती है. इसलिए चाय का सेवन खाना खाने के तुरंत बाद ना ही करें तो अच्छा होता है.

Advertisement

इसके अलावा चाय में कैफीन होता है जो ब्‍लड प्रेशर को बढ़ाता है. साथ ही कैफीन की मात्रा शरीर में कोर्टिसोल यानी कि स्‍टेरॉयड हार्मोंस को बढ़ा देती है, जिससे शरीर को कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. इनमें दिल से संबंधित समस्याएं, डायबिटीज और वजन बढ़ना आदि होती हैं.

चाय में 'पॉलिफेनोल्स' और 'टेनिन्स' आदि तत्व होते हैं जोकि शरीर के लिए भोजन से आयरन को सोखने नहीं देते हैं. खासतौर पर महिलाएं जिनमें आयरन आदि की कमी होती है, उनके लिए खाने के बाद चाय पीना नुकसानदायक होता है. यदि आप चाय या कॉफी के बिना रह ही नहीं सकते हैं तो कम से कम भोजन के एक घंटे बाद इनका सेवन करें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement