यूथ की पसंद बनी धान से बनी ज्वेलरी...

सोने-चांदी, मेटल और धागों से बनी ज्वेलरी तो आपने बहुत पहनी और देखी होगी. इन दिनों धान से बनी ज्वेलरी ट्रेंड में है.जानिए कहां बिक रही है ये ज्‍वैलरी...

Advertisement
jwellery jwellery

मेधा चावला

  • नई दिल्ली,
  • 23 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 7:13 PM IST

ट्रेड फेयर हर साल कुछ अनोखे प्रोडक्ट्स की वजह से चर्चा में रहता है. इस साल भी ट्रेड फेयर का हैंडीक्राफ्ट हैंगर चर्चा में है, जहां धान से बनी ज्वेलरी धूम मचा रही है.

यहां एशियाई देशों के हैंडीक्राफ्ट्स और हैंडलूम को शोकेस किया गया है. भारत के अलावा नेपाल, बांग्लादेश, थाईलैंड, बर्मा जैसे देशों के हैंडीक्राफ्ट भी हैं, लेकिन सबसे ज्यादा डिमांड भारत में बनने वाली धान की ज्वेलरी की है.

Advertisement

भारत के पश्चिम बंगाल निवासी पुतुल दास मित्रा धान से बनने वाली खूबसूरत ज्वेलरी ट्रेड फेयर में शोकेस कर रही हैं. धान और वुडन बॉल से बनी ये ज्वेलरी लाइट वेट होने के साथ-साथ कंटेम्पररी लुक भी देती है. गले के हार, झुमके, अंगूठी से लेकर हैवी लुक देती ब्राइडल ज्वेलरी तक धान के दानों से बनाई गई है.

धान ज्वेलरी पर वाॅटरप्रूफ कलर का इस्तेमाल किया गया है. अलग-अलग रंगों में डिजाइनर लुक के साथ बिकने वाली ये ज्वेलरी वॉशेबल है. यानी कि आप इसे पानी से धो सकते हैं. पानी से धोने के बाद भी न तो ये ज्वेलरी खराब होगी, न ही इसका रंग या चमक उतरेगा. पुतुल दास को अपनी इस कारीगरी के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार से भी नवाजा जा चुका है.

ज्वेलरी के लिए उमड़ रहे खरीदार
हैंडीक्राफ्ट के पवेलियन में सबसे ज्यादा भीड़ धान ज्वेलरी के स्टाॅल पर आ रही है. दिल्ली की श्रेया कपूर धान ज्वेलरी खरीदने दूसरी बार ट्रेड फेयर पहुंची. श्रेया ने बताया कि किफायती और खूबसूरत होने की वजह से श्रेया के दोस्तों ने इस ज्वेलरी की फरमाइश की हैं. धान से बने 50 रूपये के इयरिंग्स से लेकर 5000 रुपये तक के भारी भरकम ज्वेलरी सेट्स खूब बिक रहे हैं. धान की इस ज्वेलरी पर नोटबंदी की मार का असर दिखाई नहीं पड़ रहा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement