डायबिटीज के इलाज में कैसे मददगार है कलौंजी

डायबिटीज से हुई सूजन और कोलेस्ट्रॉल लेवल का इलाज अब घर की रसोई से होगा ठीक, रसोई की एक आम चीज कर सकती है आपके ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 5:21 PM IST

भारत की रसोई तरह तरह के मसालों से भरी रहती है इसलिए हम कह सकते है कि यहां के लोग काले बीज, या कलौंजी से अनजान नहीं हो सकते हैं. इसके इलावा  काला जीरा भी रसोई में इस्तेमाल होता है जो कि दाल और करी में मिलाया जाता है. कलौंजी काफी सुगंधित होती है और यह खाने में एक अलग स्वाद जोड़ती हैं . ये बीज पोटेशियम, प्रोटीन, फाइबर के साथ-साथ कई जरुरी विटामिन, खनिज, वसा, अमीनो एसिड और साथ ही एंटीऑक्सिडेंट से भरा हुआ हैं.

Advertisement

कलौंजी के तेल को भी हम काम में ले सकते हैं. काला बीज डायबिटीज रोगियों में ब्लड प्रेशर के स्तर को ठीक रखने में मदद करता है. खास तौर पर इसका तेल डायबिटीज रोगियों के लिए फायदेमंद हो सकता है. काले बीज या कलौंजी में शक्तिशाली एंटी-ऑक्सिडेंट होते हैं जो डायबिटीज के रोगियों के स्वास्थ्य पर हर तरह से पॉजिटिव असर डालते हैं.

डायबिटीज के लिए काले बीज (कलौंजी) और तेल के कुछ अद्भुत फायदे इस प्रकार हैं:

1. ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करना-

एक रिसर्च में पता लगा है कि काले बीज या कलौंजी ब्लड शुगर लेवल को नियंत्रित करने में मददगार हैं. स्टडी के मुताबिक अगर कलौंजी या कलौंजी के तेल को डाइट में  शामिल किया जाए तो ये डायबिटीज पर कंट्रोल कर सकता है.

2. कोलेस्ट्रॉल लेवल को कंट्रोल करना

Advertisement

डायबिटीज रोग से हार्ट पर खतरा बढ़ जाता है. ये काले बीज (poly- and mono-unsaturated fatty) एसिड से भरे होते हैं. ये डायबिटीज के हाई डेंसिटी वाले लिपोप्रोटीन (HDL) यानि अच्छे कोलेस्ट्रॉल के लेवल को कम करता है और खराब कोलेस्ट्रॉल यानि लो डेंसिटी वाले लिपोप्रोटीन (LDL) के लेवल को बढ़ाता है. काले बीजों में कोई कोलेस्ट्रॉल नहीं होता है. स्टडी के मुताबिक, अपने डेली डाइट में कलौंजी को शामिल करने से खून में एलडीएल  LDL और ट्राइग्लिसराइड्स के लेवल में कमी आ सकती है.

3. सूजन से लड़ने में मदद

हाइपरग्लाइकेमिया या बढ़ा हुआ ब्लड शुगर लेवल शरीर में सूजन का कारण होता है इसलिए डायबिटीज से पीड़ित लोगों में सूजन की मात्रा ज्यादा होती है. स्टडी से पता चला है कि अपनी रोज की डाइट में कलौंजी तेल या कलौंजी को शामिल करने से शरीर में सूजन और ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस को कम किया जा सकता हैं. 

कलौंजी या काले बीज पोटेशियम से भरे हुए हैं. इसकी वजह से डायबिटीज रोगियों को अद्भुत फायदे मिल सकते हैं. इसके अलावा, यह आयरन और इम्युनिटी बढ़ाने वाले विटामिन सी में भी काफी रीच है जो डायबिटीज रोगियों के सेहत की सुधार के लिए जरुरी हैं. इसलिए डायबिटीज के मरीजों को अपने डेली डाइट में काले बीज (कलोंजी), या इसके तेल को शामिल करके इसका फायदा लेना चाहिए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement