कैप्सूल करेगा मासिक धर्म समस्याओं का इलाज

मासिक धर्म संबंधी तनाव, चिड़चिड़ेपन, अवसाद और अन्य समस्याओं का सामना करने वाली महिलाओं के लिए एक अच्छी खबर है. आने वाले दिनों में एक कैप्सूल उनकी इन सारी समस्याओं को कम कर देगा.

Advertisement
महिलाओं की समस्‍या महिलाओं की समस्‍या

भाषा

  • लंदन,
  • 18 जनवरी 2011,
  • अपडेटेड 5:50 PM IST

मासिक धर्म संबंधी तनाव, चिड़चिड़ेपन, अवसाद और अन्य समस्याओं का सामना करने वाली महिलाओं के लिए एक अच्छी खबर है. आने वाले दिनों में एक कैप्सूल उनकी इन सारी समस्याओं को कम कर देगा.

ब्राजील में पेर्नांबुको के फेडरल विश्वविद्यालय के एक दल का दावा है कि वे एक ऐसी दवा बनाने के काफी नजदीक हैं जो महिलाओं को मासिक धर्म के पहले होने वाले, दर्द ,तनाव और चिड़चिड़ेपन जैसी समस्यसाओं से निजात दिलाने में मददगार साबित होगी. इन लक्षणों को प्री मेंसुरल टेंशन (पीएटी) कहा जाता है.

Advertisement

वैज्ञानिकों का कहना है कि संभवत: यह कैप्सूल पुरुषों के बिगड़े हुए मिजाज को सुधारने में भी सहायक हो सकता है.

शोधकर्ताओं ने एक ऐसा कैप्सूल इजाद किया है जो वसा अम्लों से युक्त है और लाखों महिलाओं में उन खास दिनों में होने वाली शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक समस्याओं को कम करने में मददगार साबित होगा.

पीएमटी से सामान्यत: 85 से 97 प्रतिशत महिलाएं ग्रस्त रहतीं हैं. इसके लक्षण चिड़चिड़ापन, अवसाद और गुस्सा आदि हैं.

वैज्ञानिकों का कहना है कि कुछ मामलों में यह समस्या गंभीर मानसिक बीमारी में तब्दील हो जाती है और कभी कभी तो महिलाएं अपनी जान तक लेने की कोशिश करती हैं. यह रिपोर्ट रीप्रोडक्टिव हेल्थ जर्नल में प्रकाशित हुई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement