पुरुष सीखने में बेहतर, महिलाएं याददाश्त में अव्वल

एक सर्वे के मुताबिक महिला और पुरुष के व्यवहार में अंतर उनके मस्तिष्क की संरचना की अलग बनावट की वजह से है. इसलिए पुरुष सीखने में बेहतर होते हैं और महिलाओं की याददाश्त बहुत अच्‍छी होती है.

Advertisement
मस्तिष्क में संरचनात्मक अंतर के कारण पुरुषों और महिलाओं का व्यवहार अलग-अलग होता है मस्तिष्क में संरचनात्मक अंतर के कारण पुरुषों और महिलाओं का व्यवहार अलग-अलग होता है

वन्‍दना यादव / IANS

  • न्‍यूयॉर्क,
  • 12 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 1:24 PM IST

महिला और पुरुष के व्यवहार में अंतर उनके मस्तिष्क की संरचना की अलग बनावट की वजह से है. पुरुष जहां सीखने में बेहतर होते हैं वहीं महिलाएं याददाश्त में अव्वल होती है. यह जानकारी शोधकर्ताओं के एक दल ने दी है. इस दल में भारतीय मूल का एक शोधकर्ता शामिल है.

महिला और पुरुष की मस्तिष्‍क संरचना में होता है अंतर
इस शोध में कहा गया है कि मस्तिष्क में संरचनात्मक अंतर के कारण पुरुषों और महिलाओं का व्यवहार अलग-अलग होता है. उदाहरण के लिए पुरुषों में सीखने और कार्य के प्रदर्शन की क्षमता अधिक होती है. वहीं, महिलाओं की याददाश्त बेहतर होती है तथा उनकी सामाजिक अनुभूति कौशल अधिक होती है.

Advertisement

शोध में हुई पुष्टि
अमेरिका के पेंसिलवेनिया विद्यालय की पेपेरमन स्कूल ऑफ मेडिसिन की एसोसिएट प्रोफेसर और वरिष्ठ शोध लेखक रागिनी वर्मा का कहना है कि हमारे शोध से मिले नतीजों में यह पाया गया कि महिलाओं और पुरुषों के मस्तिष्क के नेटवर्क में यौन संबंधी और व्यवहार संबंधी अंतर है.

दवाइयों के क्षेत्र में होगा बदलाव
इस शोध को फिलोसोफिकल ट्रांजैक्सन ऑफ रॉयल सोसाइटी बी में प्रकाशित किया गया है. शोधकर्ताओं का कहना है कि महिलाओं और पुरुषों के मस्तिष्क प्रणाली में भिन्नता के कारण व्यक्तिगत दवाइयां विकसित करने के क्षेत्र को बढ़ावा मिलेगा.

Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement