गायब हुए कपड़ों से खुली धोखेबाज BF की पोल, एक ई-मेल ने बिगाड़ा पूरा खेल

महिला ने एक अंजान फैशन रिटेलर को मैसेज कर एक ऐसे ऑर्डर के बारे में पूछा जो कुछ दिन पहले ही उसके बॉयफ्रेंड ने किया था. महिला की नजर अचानक इस ऑर्डर के कन्फर्मेशन मेल पर पड़ गई थी.

Advertisement
Photo Credit: Getty Images Photo Credit: Getty Images

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 5:47 PM IST
  • बॉयफ्रेंड की सीक्रेट ऑनलाइन शॉपिंग पर हुआ GF को शक
  • कन्फर्मेशन मेल की वजह से फूटा बॉयफ्रेंड का भांडा

विश्वासघाती पार्टनर की करतूतों से पर्दा उठाना आसान नहीं होता है. ये काम तब और भी मुश्किल हो जाता है जब फरेबी खुद अपने मुंह से दोष कबूल ना करे. एक महिला ने अपने ब्वॉयफ्रेंड की हरकतों का बड़ी चालाकी से पता लगाकर उसकी धोखेबाजी के बारे में पूरी दुनिया को बताया है.

महिला ने एक अंजान फैशन रिटेलर को मैसेज कर एक ऐसे ऑर्डर के बारे में पूछा जो कुछ दिन पहले ही उसके बॉयफ्रेंड ने किया था. महिला की नजर अचानक इस ऑर्डर के कन्फर्मेशन मेल पर पड़ी थी. उसने बताया कि ब्वॉयफ्रेंड की तरफ से उसे आज तक कोई कपड़ा नहीं मिला है. इसलिए वो जानना चाहती कि ऑर्डर की गई वो ड्रेस आखिर कहां पहुंची है.

Advertisement

महिला ने अपनी स्टोरी टिकटॉक पर भी शेयर की. वीडियो बनाते समय महिला ने स्टोर ऑनर से पूछा, 'कुछ महीने पहले मैंने अपने बॉयफ्रेंड की ई-मेल पर आपके स्टोर का एक कन्फर्मेशन मेल देखा था. उसने मुझे आज तक कोई कपड़ा नहीं दिया. तो क्या कृपया आप मुझे बता सकती हैं कि ऑर्डर किया गया वो ड्रेस आखिर कहां भेजा गया है.'

इस पर स्टोर की मालकिन ने कहा कि वो प्राइवेसी कानूनों की वजह से किसी ग्राहक का स्थानीय पता साझा नहीं कर सकती है. हालांकि उसने ये जरूर बताया कि वो आइटम किसी वलेरी नाम की लड़की के घर भेजा गया था. यह नाम सुनते ही महिला के पैरों तले जमीन खिसक गई. उसके मुंह से निकला, 'ओह माय गॉड, वो तो मेरी बेस्ट फ्रेंड है.'

यह वीडियो शेयर होने के बाद अब तक इसे करीब 70 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. धोखेबाज ब्यॉयफ्रेंड को कमेंट बॉक्स में यूजर जमकर खरी-खोटी सुना रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- वाकई ये बहुत बुरा है. लेकिन कुछ लोगों ने ब्वॉयफ्रेंड का बचाव करते हुए कहा कि शायद वो गर्लफ्रेंड के सरप्राइज होने का इंतजार कर रहा था.

Advertisement

एक यूजर ने लिखा, 'गर्लफ्रेंड को सरप्राइज देने के लिए ब्वॉयफ्रेंड ने उसकी बेस्ट फ्रेंड के पास वो ड्रेस छिपाया होगा.' एक महिला ने अपना किस्सा साझा करते हुए लिखा, 'मुझे भी लगता था कि मेरा पति मुझे धोखे में रख रहा है. दरअसल मेरा पति लड़कियों का कुछ सामान किसी दूसरे पते पर भेजता था और मैंने घर में वो पैकेज कभी नहीं देखे थे. लेकिन बाद में पता चला वो सारा सामान मेरी मां के पते पर भेजा जा रहा था.'

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement