ब्रेकअप के बाद हर लड़की के मन में आते हैं ये 5 सवाल...

जब कोई बिना किसी वजह से छोड़कर चला जाता है तो तकलीफ बढ़ जाती है. लेकिन जिंदगी में आगे तो बढ़ना ही होता है. चाहे तकलीफों के बोझ के साथ बढ़े या फिर उन्हें भुलाकर... पर कुछ सवाल तो ऐसे होते हैं ही जो जिंदगीभर मन में रहते हैं. दिल करता है एकबार वो शख्स सामने आए और उससे ये सारी बातें पूछ लें.

Advertisement
ब्रेकअप के बाद हर लड़की पूछना चाहती है ये सवाल ब्रेकअप के बाद हर लड़की पूछना चाहती है ये सवाल

भूमिका राय

  • नई दिल्ली,
  • 15 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 3:59 PM IST

जब रिश्ता टूटता है तो सिर्फ दिल नहीं टूटता, उसके साथ कई सपने और कई वादे भी टूटते हैं. वो सपने जो दो लोगों ने एकसाथ मिलकर देखे थे. वो वादे जो दो लोगों ने एक-दूसरे से किए थे. दिल टूटने का ये दर्द उस वक्त और बढ़ जाता है जब सामने वाला बिना किसी वजह के मुंह फेर लेता है.

Advertisement

जब कोई बिना किसी वजह के चला जाता है तो तकलीफ बढ़ जाती है. लेकिन जिंदगी में आगे तो बढ़ना ही होता है. चाहे तकलीफों के बोझ के साथ बढ़ें या फिर उन्हें भुलाकर... पर कुछ सवाल तो ऐसे होते हैं ही जो जिंदगीभर मन में रहते हैं. दिल करता है एकबार वो शख्स सामने आए और उससे ये सारी बातें पूछ लें.

ये कुछ ऐसे ही सवाल हैं जो ब्रेकअप के बाद हर लड़की अपने एक्स से पूछना चाहती है.

1. तुमने मुझे क्यों छोड़ा?
ये एक ऐसा सवाल है जिसका जवाब हर वो लड़की जानना चाहती है जिसे प्यार में धोख मिला हो.

2. क्या तुम्हें अब भी मेरी याद आती है?
ये सवाल कहीं न कहीं ये बताता है कि वो लड़की अब भी उस रिश्ते को भुला नहीं पायी है. तभी तो वो उस शख्स की नजरों में अपनी अहमियत देखना चाहती है, जो उसे छोड़कर चला गया.

Advertisement

3. क्या हमारा रिश्ता एक गलती थी?
ये सवाल उठना तो जायज है. इतने लंबे वक्त तक एक साथ रहने के बाद अगर कोई बिन बताए अलग हो जाए तो ये पूछना तो बनता ही है कि...क्या ये रिश्ता एक गलती थी?

4. क्या तुमने अपनी गर्लफ्रेंड को मेरे बारे में बताया है?
हर लड़की ये जानना चाहती है कि उसके एक्स की मौजूदा जिंदगी कैसी है और जब उसे ये पता चलता है कि उसकी जिंदगी में कोई और लड़की आ चुकी है तो वो उसके बारे में जानना चाहती है.

5. क्या वो मुझसे बेहतर है?
ये सवाल सबके मन में चलता है कि उसके एक्स-ब्वॉयफ्रेंड की मौजूदा पार्टनर क्या उससे बेहतर है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement