प्रपोज डे पर कर डालें अपने प्यार का इजहार

फरवरी को प्यार का महीना कहा जाता है. 14 फरवरी को वेलेंटाइन डे है यानी प्यार करने वालों का दिन. लेकिन 7 फरवरी से ही रोज डे, चॉकलेट डे की तरह अलग-अलग दिनों की शुरुआत हो जाती है. 8 फरवरी यानी आज प्रपोज डे मनाया जाता है. आइए जानते हैं हर दिन में क्या होता है खास...

Advertisement
प्रपोज डे प्रपोज डे

प्रज्ञा बाजपेयी

  • नई दिल्ली,
  • 08 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 5:19 PM IST

फरवरी को प्यार का महीना कहा जाता है. 14 फरवरी को वेलेंटाइन डे है यानी प्यार करने वालों का दिन. लेकिन 7 फरवरी से ही रोज डे, चॉकलेट डे की तरह अलग-अलग दिनों की शुरुआत हो जाती है. 8 फरवरी यानी आज प्रपोज डे मनाया जाता है. आइए जानते हैं हर दिन में क्या होता है खास...

रोज डे (7 फरवरी ):  वेलेंटाइन्स वीक गुलाब देने से शुरू होता है. इस दिन आप जिसे भी पसंद करते हैं उसे गुलाब दे सकते हैं. रोज डे बहुत ही प्यार और ख़ुशी से मनाया जाता है.

Advertisement

प्रपोज़ डे - हफ्ते के दूसरे दिन पार्टनर से अपनी फीलिंग्स और प्यार का इज़हार किया जाता है. कुछ लोग फोन पर कॉल या मैसेज के जरिए ही अपने पार्टनर को प्रपोज़ कर रहे हैं. कुछ लोग इस दिन अपने पार्टनर को लवर्स पॉइंट या कुछ रोमांटिक जगहों पर ले जाकर अपने इश्क का इजहार करते हैं.

चॉकलेट डे (9 फरवरी ): चॉकलेट खाना किसे पसंद नहीं होता.  इस दिन लोग अपने पार्टनर को चॉकलेट खिलाकर अपना प्यार जताते हैं.

टेडी डे (10 फरवरी ): लड़कियों को टेडी बहुत पसंद होता है. आज के दिन अपनी गर्लफ्रेंड को टेडी गिफ्ट कर के उन्हें स्पेशल महसूस कराएं.

प्रॉमिस डे (11 फरवरी ): प्यार का रिश्ता विश्वास पर टिका होता है. इस दिन आप आपने  पार्टनर को कैसा भी वादा कर सकते हैं मगर वादा वही करें जो आप निभा सकते हैं.

Advertisement

हग डे (12 फरवरी ): हग डे वेलेंटाइन डे के सिर्फ दो दिन पहले मनाया जाता है.  इस दिन अपने पार्टनर को गले लगाकर उन्हें अपना प्यार महसूस कराएं.

किस डे (फरवरी 13): वेलेंटाइन डे के एक दिन पहले किस डे आता है. यह डे दुनिया भर में अलग-अलग तरह से मनाया जाता है. इस दिन अपने पार्टनर को किस कर के उन्हें अपना प्यार जताएं.

वैलेंटाइन डे (फ़रवरी 14) आखिरकार जिसका इंतज़ार दुनिया भर के कप्लस को होता है वह दिन है. यह ऐसा दिन होता है जिस दिन प्रेमी अपनी प्रेमिका के सामने अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हैं. आप कुछ खास कर के अपने पार्टनर के लिए यह दिन यादगार बना सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement