जिसे अपने सुख-दुख की परवाह नहीं उसे मां कहते हैं...

मां हमे हमेशा एक आम इंसान ही नजर आती है लेकिन क्या आप जानते हैं मां के ऐसी सुपरहीरो है जो जिंदगी की इस फिल्म में आपको जीना सिखाती है.

Advertisement
मां के लिए उसका हर बच्चा स्पेशल होता है मां के लिए उसका हर बच्चा स्पेशल होता है

वन्‍दना यादव

  • नई दिल्ली,
  • 08 मई 2016,
  • अपडेटेड 12:25 PM IST

कहते हैं मां के चेहरे में भगवान दिखता है और अगर आपने मां की सेवा कर ली तो आपको भगवान की पूजा करने की जरूरत नहीं होती. कुछ ऐसा ही मां भी अपने बच्चे के चेहरे को देखकर महसूस करती है.

बच्चा कमजोर हो या तंदुरूस्त मां का प्यार कभी भी अपने बच्चे के लिए कम नहीं होता. आपने कई बार स्पेशल बच्चे देखे होंगे और मन ही मन एक बार तो जरूर दया के भाव से उनकी मां के बारे में सोचा होगा कि ये बच्चा तो उन्हें कोई खुशी नहीं दे सकता.

Advertisement

पर क्या आप जानते हैं कि मां का विश्वास और प्यार हर बच्चे के लिए एक सा ही होता है क्योंकि उसका बच्चा उस मां के लिए भगवान का दिया तोहफा होता है. जो बात दुनिया का कोई इंसान नहीं समझ सकता वह मां का मन बिन कहे समझ जाता है.

इस वीडियो में देखिए कुछ ऐसी ही मांओं का अनमोल प्यार और उनकी खुली आंखों के सपने अपने बच्चों के लिए. तभी तो कहते हैं जिसे अपने सुख-दुख की परवाह नहीं उसे मां कहते हैं. उनके समर्पण और प्यार को हमारा सत् सत् नमन.

Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement