ये इशारे बताएंगे, किसको है आप पर क्रश

किसी व्यक्ति के प्रति आकर्षित होना बहुत आम बात होती है. खासकर यह एहसास टीनेजर्स में बहुत जल्दी पैदा होने लगता है. लेकिन यह भावना किसी भी उम्र के लोगों में आ सकती है.

Advertisement
represtational photo represtational photo

वंदना भारती

  • नई दिल्ली,
  • 27 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 11:38 AM IST

किसी व्यक्ति के प्रति आकर्षित होना बहुत आम बात होती है. खासकर यह एहसास टीनेजर्स में बहुत जल्दी पैदा होने लगता है. लेकिन यह भावना किसी भी उम्र के लोगों में आ सकती है.

अकसर लोग दिल ही दिल में एक दूसरे को पसंद करने लगते हैं लेकिन बताने से घबराते हैं. जिस कारण हम एक दूसरे की भावना से अंजान ही रह जाते हैं, और दो लोगों के बीच एक खूबसूरत रिश्ता बनने से पहले ही खत्म हो जाता है .

Advertisement

अगर आप इन बातों को ध्यान में रखेंगे तो आप बहुत आसानी से अपने प्रति किसी की भावनाओं को समझ सकेंगे.

1. अगर कोई बिना मतलब के आप से बात करने के बहाने ढूंढे और आप के साथ वक्त गुजारना चाहें तो इससे साफ पता चलता है कि वो व्यक्ति आपको पसंद करता है.

2. अगर किसी के दिल में आपके लिए प्यार की भावना पैदा हो रही है तो वो बात- बात पर आपको छूने की कोशिश करेगा. ऐसा करने से उस व्यक्ति को खुशी का एहसास होता है.

3. आपको खुश करने के लिए उपहार देना. आपकी पसंद को ध्यान में ऱखकर ही चीजे करना. अगर कोई आपके लिए ऐसा करता है तो समझ जाएं वो व्यक्ति आपको पसंद करने लगा है.

4. अगर आपका कोई फ्रेंड बात-बात पर आपसे यह सवाल करें कि आप सिंगल हो या नहीं. आपके निजी जीवन के बारे में जानने की कोशिश करें, तो कहीं ना कहीं उसके दिल में आपके लिए प्यार की भावना पैदा हो रही हैं.

Advertisement

5. कहते हैं इंसान की देखने के तरीके से पता चल जाता है कि वो आपके लिए क्या महसूस करता है. अगर आप पर किसी का क्रश होगा तो वो हमेशा आपसे नजरे मिलाकर बात करेगा.

6. जिस व्यक्ति का आप पर क्रश होगा वो हमेशा आपके हर जोक्स पर आपकी तारीफ करने के साथ हंसने का ड्रामा भी करेगा. जिससे आपको अच्छा महसूस करा सके.

7. आपकी सोशल मीडिया पर हर फोटो को लाइक करना. आपको इंप्रेस करने के लिए जरुरत से ज्यादा अच्छे कमेंट करना.

8. जिसका आप पर क्रश होगा वो आपके सामने आते ही नर्वस हो जाएगा. कहीं आपको किसी बात का बुरा ना लग जाए इस वजह से डरते हुए ही बात करेगा.

Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement