किरन और साराह की लव-स्टोरी आपके चेहरे पर भी मुस्कान ला देगी

साराह क्रिस्पी करीम कैफे में थी. तभी किरन भी उस कैफे में आ पहुंचे. अपनी फेवरेट व्हाइट हॉट चॉकलेट की तलाश में. साराह ने किरन को ड्रिंक सर्व की. यह छोटी-सी मुलाकात का हश्र कुछ ऐसा हुआ...

Advertisement
किरन और साराह किरन और साराह

भूमिका राय

  • नई दिल्ली,
  • 10 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 4:44 PM IST

किरन स्कारियाह ने कभी सोचा भी नहीं था कि उन्हें उनका प्यार एक डोनट शॉप पर मिल जाएगा.

वो 6 जून 2014 का दिन था. क्रिस्पी करीम में मिलने वाली व्हाइट हॉट चॉकलेट उन्हें बेहद पसंद है लेकिन उन्होंने कभी सपने में भी ये नहीं सोचा था कि उनकी ये पसंद ही उन्हें उनके जीवनसाथी से मिलवा देगी.

लीवरपूल के क्रिस्पी करीम कैफे ने उन्हें एक-दूसरे से मिलवाया और अब इसी कैफे की अमेरिकी ब्रांच उनकी शादी का एक अभिन्न हिस्सा है. साराह क्रिस्पी करीम कैफे में थी. तभी किरन भी उस कैफे में आ पहुंचे. अपनी फेवरेट व्हाइट हॉट चॉकलेट की तलाश में. साराह ने किरन को ड्रिंक सर्व की. इस छोटी सी मुलाकात में ही दोनों को ये पता चला कि उनके परिवार एक-दूसरे को पिछले 18 सालों से जानते हैं.

Advertisement

धीरे-धीरे वो एक-दूसरे के करीब आते गए. उनके जानने वालों ने तो उन्हें क्रिस्पी करीम कपल कहना शुरू कर दिया. पिछले साल ही दोनों ने लीवरपूल के क्रिस्पी करीम ब्रांच में ही एक meetiversary वीडियो शूट किया. ये वीडियो उनकी मुलाकात के एक साल को सेलीब्रेट करते हुए शूट किया गया था. उन्होंने उस कैफे में ऑर्डर किया... वहीं व्हाइट हॉट चॉकलेट और डोनट्स.

दिसंबर में किरन ने साराह को प्रपोज किया और उन्होंने ये फैसला किया कि ये कैफे उनकी शादी का अभिन्न हिस्सा रहेगा. पार्कसाइड चर्च में शादी करने के बाद पूरी पार्टी क्रिस्पी करीम लीवरपूल में हुई. उस दिन हर चीज को उसी तरह किया गया जैसा उनकी पहली मुलाकात के दिन था.

किरन और साराह ने अपनी जिंदगी की नई शुरुआत भी डोनट और व्हाइट हॉट चॉकलेट के साथ ही की. आपने किसी शख्स को तो दो लोगों को मिलवाते देखा होगा या उनके बारे में सुना होगा लेकिन एक क्यूपिड कैफे के बारे में शायद पहली बार सुना हो!

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement