केवल जीजा जी के ही साथ हो सकती हैं ये लड़ाइयां

कोई चाहे कुछ भी कहे लेकिन सच्चाई तो यही है कि बहन की शादी के बाद उसका प्यार बंट जाता है. वो दूसरे घर की हो जाती है जहां उसे अपने पति और परिवार वालों का भी ध्यान रखना होता है.

Advertisement
भावनाओं से भरा खूबसूरत र‍िश्ता होता है जीजा-साली का भावनाओं से भरा खूबसूरत र‍िश्ता होता है जीजा-साली का

भूमिका राय

  • नई दिल्ली,
  • 17 मई 2016,
  • अपडेटेड 7:11 PM IST

कोई चाहे कुछ भी कहे लेकिन सच्चाई तो यही है कि बहन की शादी के बाद उसका प्यार बंट जाता है. वो दूसरे घर की हो जाती है जहां उसे अपने पति और परिवार वालों का भी ध्यान रखना होता है. फिर धीरे-धीरे आप भी उसे इसी रूप में स्वीकार कर लेते हैं और बहन के साथ ही उसके पति को भी. आपके मन में अपने ब्रदर-इन-लॉ के लिए प्यार तो होता है लेकिन कई ऐसे मुद्दे होते हैं जिन पर असहमति भी होती है. कई बार ये असहमति बहन के पक्ष के लिए होते हैं तो कभी यूं ही.

Advertisement

पर ये कुछ ऐसे मुद्दे और मसले हैं जिन पर केवल जीजा जी के साथ लड़ाई हो सकती है:

1. मेरी दीदी आपको मुझसे अधिक प्यार करती है....

2. मेरी बहन के पास अब आपको छोड़कर किसी के लिए टाइम नहीं है. मेरे लिए भी नहीं है..

3. आपकी वजह से मेरी बहन मुझसे दूर हो गई.

4. वो मेरे साथ लंबे समय तक क्यों नहीं रह सकती है?

5. आप दोनों के पहले बच्चे का नाम तो मैं ही रखूंगी.

6. गाड़ी मैं चलाउंगी आप दीदी के साथ बैठो.

7. मेरी दीदी आपके साथ रहकर बोरिंग हो गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement