नहीं बन रहा मूड, रोमांस से पहले लें बॉडी मसाज

बॉडी मसाज सिर्फ शरीर की थकान ही नहीं मिटाता, बल्क‍ि अच्छे रोमांटिक लाइफ लाइफ की कुंजी भी इसी में छुपी है. पढ़ें क्या है पूरी खबर...

Advertisement
body massage body massage

वंदना भारती

  • नई दिल्ली,
  • 08 मई 2017,
  • अपडेटेड 3:39 PM IST

अच्छे और सफल रिलेशनशिप के लिए लाइफ में रोमांस जरूरी है. पर किसी वजह से आपको मूड नहीं बन पाता है तो इसमें बॉडी मसाज आपकी मदद कर सकता है.

हाल ही में हुए एक अध्ययन की रिपोर्ट में यह बात सामने आई है कि बॉडी मसाज मूड इंहैंसर होता है और इससे रोमांस करने का मूड भी बन जाता है.

Advertisement

सोशल मीडिया: वीडियो वायरल होने के बाद हंगामा

यह अध्ययन ब्रिटेन की नॉर्थमब्रिया यूनिवर्सिटी में किया गया है. अध्ययन की रिपोर्ट के मुताबिक थकान और तनाव के कारण जोड़े एक दूसरे को सैटिसफाई नहीं कर पाते. ऐसे में साधारण सा बॉडी मसाज उनके मानसिक और शारीरिक सेहत में सुधार कर सकता है और वो तंदरुस्त महसूस कर सकते हैं, जिसका उनकी सेक्स लाइफ पर भी सीधा असर देखने को मिलता है.

 मिशेल नहीं हैं बराक ओबामा का पहला प्यार, शादी से पहले किसी और से भी हुआ था इश्क

अध्ययन की रिपोर्ट के मुताबिक बेहतर हो अगर पार्टनर एक दूसरे को बॉडी मसाज दें. इससे उनका भावनात्मक जुड़ाव और भी ज्यादा बढ़ेगा और भावनात्मक रूप से ज्यादा मजबूत भी महसूस करेंगे.

सोशल मीडिया पर हैं 18 साल की इस राजकुमारी के चर्चे

Advertisement

इस अध्ययन की रिपोर्ट को ब्रिघटन में होने वाले ब्रिटिश साइकोलॉजिकल सोसाइटी कॉन्फ्रेंस में पेश किया गया.

इस अध्ययन को 38 जोड़ों पर किया गया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement