बस समोसा-कोल्ड ड्रिंक पिलाकर की शादी लेकिन बिना कर्ज खरीदा अपना घर, अंकुर वारिकू ने शेयर की कपल की कहानी, हो रही वाहवाही

एक भारतीय कपल ने शादी से पहले अपना घर खरीदा और बिना कर्ज लिए शादी की. सिर्फ एक समोसा और ड्रिंक के साथ उनका सिंपल सेलिब्रेशन सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया. कपल की कहानी अंकुर वारिकू ने शेयर की. जानें कैसे उन्होंने प्राथमिकता और प्लानिंग से अपनी शादी को खास बनाया.

Advertisement
अंकुर वारिकू ने अपनी लेटेस्ट एक्स पोस्ट में अमीता और उनके पार्टनर की कहानी शेयर की. (Photo: Pixabay/instagram/@ankurwarikoo) अंकुर वारिकू ने अपनी लेटेस्ट एक्स पोस्ट में अमीता और उनके पार्टनर की कहानी शेयर की. (Photo: Pixabay/instagram/@ankurwarikoo)

आजतक लाइफस्टाइल डेस्क

  • नई दिल्ली,
  • 22 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 4:02 PM IST

भारत में ज्यादातर शादियों की बातें सिर्फ डेट, वेन्यू, गेस्ट लिस्ट और मेन्यू तक ही रहती हैं. शायद ही कोई माता-पिता होंगे जो अपने बच्चों को बैठाकर शादी के बाद की घर की प्लानिंग, पैसे बचाने की तैयारी या भविष्य की जिम्मेदारियों पर चर्चा करते होंगे. लेकिन हाल ही में अंकुर वारिकू ने एक्स(X) पर एक ऐसा एक्सपीरियंस शेयर किया, जिसने लोगों का ध्यान उन चीजों की तरफ खींचा जो सच में वेन्यू, गेस्ट लिस्ट और मेन्यू से कहीं ज्यादा जरूरी हैं.

Advertisement

उनकी पोस्ट ये दिखाती है कि शादी सिर्फ सजावट, चमक-दमक या फैंसी थीम तक सीमित नहीं होती. ये उस नए सफर की शुरुआत है, जब दो लोग मिलकर अपने जीवन, घर और भविष्य की जिम्मेदारियों को समझते और शेयर करते हैं. इस कहानी ने कई लोगों को ये सोचने पर मजबूर किया कि शादी का असली मतलब सिर्फ पार्टी या सेलिब्रेशन नहीं, बल्कि असली प्रायोरिटीज भावी जीवन की तैयारी में है.
 
शादी से पहले माता-पिता ने रखी शर्त
अंकुर वारिकू ने अपनी लेटेस्ट एक्स पोस्ट में अमिता और उनके पार्टनर की कहानी शेयर की और बताया कि शादी से पहले उनके माता-पिता ने एक साफ शर्त रखी थी. अमिता और उनके पार्टनर के माता-पिता ने कहा था, 'पहले अपने नाम का घर खरीदो. उसके बाद ही शादी होगी.' जी हां, उनके माता-पिता ने अपने बच्चों के साथ वेन्यू और गेस्ट लिस्ट की बात नहीं की बल्कि एक ऐसी शर्त रखी जो सच में जरूरी थी. कपल ने अपने माता-पिता की शर्त को पूरा करने के बाद ही शादी की. 

Advertisement

सालों की बचत और त्याग
बीस की उम्र में जल्दी शादी करने के बजाय, इस कपल ने सालों तक हर पैसा बचाया. छुट्टियां कैंसिल की, खर्चों में कटौती की और फोकस सिर्फ एक लक्ष्य पर रखा और वो खुद का घर खरीदना था. जब तक वो 30 साल के हुए, उनका घर तैयार था. उसके बाद ही उन्होंने शादी की.

सिंपल तरह से की शादी 
अंकुर वारिकू की मानें तो शादी का फंक्शन बहुत ही सिंपल था, जिसके लिए उन्हें कर्ज नहीं लेना पड़ा. ना तो उन्होंने कर्ज लिया. उनकी शादी में गेस्ट्स को सिर्फ एक समोसा और कोल्ड ड्रिंक सर्व की गई थी. कोई बड़ी चमक-दमक वाली पार्टी नहीं, कोई शो नहीं. बस एक शादी जो सालों की मेहनत और सोच-समझ का प्रतीक थी.

वारिकू ने इसे जीत बताया क्योंकि ये दिखाता है कि शादी में क्लियर सोच कितनी जरूरी है. कई लोगों ने अपनी कहानी भी शेयर की. किसी ने बताया कि उन्होंने भी छोटे घर के लिए बड़ा लोन लिया, खर्चों में कटौती की और बच्चे को बाद में प्लान किया. समय के साथ जीवन बेहतर हुआ और उनकी शादी मजबूत बनी.

कुछ लोगों ने उठाए सवाल 
कुछ लोगों ने कहा कि सिर्फ समोसा और ड्रिंक देना शादी के ट्रेडिशंस के खिलाफ था. कुछ ने सजेशंस दिए कि अगर सिंपल शादी ही करनी थी, तो कोर्ट मैरिज करना बेहतर होता. वारिकू ने याद दिलाया कि शादी का असली मतलब है आशीर्वाद, सपोर्ट और खुशियां होता है ना कि सिर्फ दिखावा या महंगी-महंगी चीजें.

Advertisement

इस कहानी ने ये सवाल खड़ा किया कि आज की शादी का मतलब क्या है. कुछ के लिए शादी बड़ा रिवाज, पारिवारिक मेलजोल और शानदार समारोह है, तो दूसरों के लिए शादी पार्टनर के साथ ट्यूनिंग, प्लानिंग और जीवन बनाना है. दोनों ही सही हैं. लेकिन सवाल ये है  क्या शादी सबको खुश करने के लिए है या दो लोगों की जिंदगी बनाने के लिए?

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement