शादीशुदा भारतीयों ने 'बेवफाई' को लेकर किए चौंकाने वाले खुलासे

एक्स्ट्रा मैरिटल डेटिंग ऐप ने एक स्टडी की है जिसमें भारत में प्रेम की बदलती परिभाषा सामने आई है. शोध के नतीजों से स्पष्ट होता है कि अब शादीशुदा भारतीय शादी से इतर डेटिंग की तरफ आकर्षित हो रहे हैं.

Advertisement
भारत ने डेटिंग के परंपरागत तरीके बदल रहे हैं (Photo- Getty Images) भारत ने डेटिंग के परंपरागत तरीके बदल रहे हैं (Photo- Getty Images)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 4:09 PM IST

एक्स्ट्रा मैरिटल डेटिंग ऐप ग्लीडन (Gleeden) ने हाल ही में एक स्टडी की है जिसमें भारत के शादीशुदा लोगों को लेकर हैरान करने वाली बात सामने आई है. भारत में अब लोग शादी से इतर डेट करने की तरफ ज्यादा आकर्षित हो रहे हैं, ऐसा एक स्टडी के नतीजों में सामने आया है.

ग्लीडेन का सर्वे क्या कह रहा है?

ग्लीडेन ने शादी, बेवफाई और सांस्कृतिक मानदंडों के प्रति भारत के बदलते नजरिए पर एक स्टडी की है. स्टडी में 25 से 50 साल के बीच के टियर 1 और टियर 2 शहरों के 1,503 शादीशुदा भारतीयों को शामिल किया गया.

Advertisement

शोध से पता चला कि स्टडी में शामिल 60 प्रतिशत से अधिक लोग डेटिंग के गैर-पारंपरिक तरीकों को अपना रहे थे, जैसे कि स्विंगिंग ( इसमें पार्टनर्स मनोरंजन के लिए दूसरों के साथ संबंध बनाते हैं. शोध के नतीजों में कहा गया कि भारत में ओपन रिलेशनशिप और सिचुएशनशिप का ट्रेंड बढ़ता जा रहा है.

भारत में ऐसा होना थोड़ा हैरान करने वाला है क्योंकि भारतीय समाज में विवाह की अलग ही अहमियत है. शादी को भारत में पार्टनर से कमिटमेंट के रूप में देखा जाता है.

स्टडी में शादी के बाद बेवफाई के कई रूपों पर विस्तार से प्रकाश डाला गया है, जिनमें शामिल हैं:

प्लेटोनिक इंटरैक्शन (46 प्रतिशत)

इस तरह की बेवफाई में शादी से इतर किसी दूसरे इंसान से शारीरिक संबंध बनाना ही सीमित नहीं है बल्कि इसमें भावात्मक जुड़ाव भी शामिल है. अगर कोई इंसान शादी से इतर दूसरे इंसान के साथ भावात्मक रूप से जुड़ा है तो इसे बेवफाई माना जाएगा.

Advertisement

शोध में देखा गया कि 46 प्रतिशत पुरुष ऐसे रिश्तों में आगे बढ़ना चाहते हैं, जिनमें सबसे अधिक कोलकाता (52 प्रतिशत) के हैं.

वर्चुअली फ्लर्ट करना

डिजिटल दुनिया में, ऑनलाइन फ्लर्ट बेवफाई का एक सामान्य रूप बन गया है. रिपोर्ट से पता चलता है कि 36 प्रतिशत महिलाओं और 35 प्रतिशत पुरुषों को वर्चुअल फ्लर्टिंग लुभाती है. इसमें देखा गया कि सबसे अधिक (35 प्रतिशत) कोच्चि के लोगों ने इसमें रुचि दिखाई.

अपने पार्टनर के अलावा किसी और के साथ रहने के सपने देखना (33-35 प्रतिशत)

यह अब आम हो गया है और अपने साथी के अलावा किसी और के बारे में सोचना कोई बड़ी बात नहीं मानी जाती है. आंकड़ों से पता चलता है कि 33 फीसदी पुरुष और 35 फीसदी महिलाएं खुलेआम ऐसी कल्पनाएं करने की बात स्वीकार करते हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement