बॉलीवुड एक्टर इरफान खान का आज मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में निधन हो गया. वो लंबे समय से कैंसर से जूझ रहे थे. इरफान खान की लड़ाई में उनकी पत्नी सुतपा सिकदर उनके साथ बराबर खड़ी रहीं. इरफान खान ने बीमार पड़ने पर अपनी पत्नी के लिए कहा था कि अगर मुझे जीने का मौका मिलेगा, मैं उसके लिए जीना चाहूंगा. हालांकि, इरफान खान को जिंदगी ने ये मौका नहीं दिया और वह अपने पत्नी और परिवार को छोड़कर चले गए.
इरफान खान अपनी बेहतर अदाकारी के लिए जाने जाते रहेंगे. कलाकार से लेकर डायरेक्टर तक जिसने भी इरफान के साथ काम किया, उनका मुरीद हो गया. इरफान एक अच्छे परिवार से ताल्लुक रखते थे, इसके बावजूद वो अपनी मंजिल खुद चुनने में यकीन रखते थे. इरफान ने अपने पसंद का प्रोफेशन चुना और यहीं पर उनको अपनी जीवनसंगिनी भी मिलीं.
दिल्ली के नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में उन्हें ऑडिशन देने का मौका मिला. इरफान को इस बात का एहसास हो गया था कि यही उनकी मंजिल है और वो अपनी किस्मत आजमाने दिल्ली आ गए. यहीं पर उनकी मुलाकात सुतपा सिकदर से हुई. सुतपा भी वहां अभिनय सीखने के लिए आईं थी लेकिन उनका रूझान स्क्रीनप्ले राइटिंग की तरफ ज्यादा था.
सुतपा पहली नजर में ही इरफान को भा गईं थीं. इरफान ने झिझकते हुए अपना परिचय दिया और धीरे-धीरे ये पहचान दोस्ती में बदल गई. दोनों में बहुत कुछ कॉमन था और वो एक-दूसरे की तरफ एक खिंचाव महसूस करने लगे थे. आखिर दोनों ने एक-दूसरे से अपने प्यार का इजहार कर दिया.
इरफान और सुतपा दोनों अपने करियर के प्रति बहुत गंभीर थे और दोनों खुद की एक पहचान बनाना चाहते थे. करियर को लेकर दोनों में इतना जुनून था कि उन्होंने अपनी शादी तक टालने का फैसला कर लिया.
1995 तक इरफान और सुतपा को इंडस्ट्री में पहचान मिलने लगी थी और यही वो समय था जब दोनों ने अपने रिश्ते को अगले पड़ाव पर ले जाने का फैसला किया. 1995 में फरवरी के महीने में दोनों ने कोर्ट मैरिज कर ली और पति-पत्नी की तरह अपने नए जीवन की शुरूआत की.
कहा जाता है कि एक ईमानदार पार्टनर ही परफेक्ट पार्टनर होता है और यह बात सुतपा और इरफान पर पूरी तरह फिट बैठती थी. यह दोनों एक-दूसरे के सबसे बड़े फैन और आलोचक भी थे.
इरफान और सुतपा एक साथ मशहूर टीवी धारावाहिक 'बनेगी अपनी बात' में भी काम कर चुके थे. सुतपा इस धारावाहिक की स्क्रीनप्ले राइटर थीं और इरफान ने इसमें शानदार अभिनय किया था. यह शो 90 के दशक के सुपरहिट शो में से एक था.
एक बार इरफान खान ने एक इंटरव्यू में कहा था कि अपनी पत्नी के अनुशासन और प्रोत्साहन की वजह से उन्हें अच्छा करने की प्रेरणा मिलती रहती है.
इरफान ने कहा था, 'हमने एक ही फिल्म स्कूल में पढ़ाई की और कई चीजों में मेरी पत्नी की समझ मुझसे कहीं बेहतर है. उसमें बहुत सारी रचनात्मक ऊर्जा है जिसकी खूबसूरत झलक फिल्मों और उसकी कहानियों में दिखती है.' इरफान ने अपनी पत्नी की तारीफ करते हुए ये भी कहा था, उसके बारे में क्या कहूं? वो मेरे लिए सातों दिन 24 घंटे खड़ी रही. मेरी देखभाल की और उनके कारण मुझे बहुत मदद मिली. उसके लिए मैं जीना चाहूंगा.