Advertisement

लाइफस्टाइल

मौसम का नहीं पड़ेगा असर,ये कपड़ा गर्मी में रखेगा कूल और सर्दी में गर्म

प्रज्ञा बाजपेयी
  • 12 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 2:00 PM IST
  • 1/6

यूनिवर्सिटी ऑफ मैरीलैंड के शोधकर्ताओं का दावा है कि उन्होंने एक ऐसा फैब्रिक बनाया है, जो अपने आप कपड़े से निकलने वाली हीट को रेगुलेट करता है. ये फैब्रिक मौसम के हिसाब से शरीर के टेंपरेचर को कंट्रोल में रखकर व्यक्ति को मौसम के हिसाब से ठंडा या गर्माहट का एहसास कराता है.

(Photo: Faye Levine, University of Maryland)

  • 2/6

शोधकर्ताओं के मुताबिक, इस कपड़े में नैनोट्यूब लगे हुए हैं. शरीर का तापमान गर्म होने पर इसके नैनोट्यूब सिकुड़ जाते हैं,  शरीर का तापमान ठंडा रहने पर इसके नैनोट्यूब फैल जाते हैं. शोधकर्ताओं की टीम का दावा है कि इस कपड़े की मदद से व्यक्ति के टेंपरेचर को 35 फीसदी तक रेगुलेट किया जा सकता है.


(Representational Photo)

  • 3/6

शोधकर्ताओं के मुताबिक, ये फैब्रिक हीट यानी गर्मी को खुद से रेगुलेट करता है. साथ ही मौसम के आधार पर आपको ठंडा या गर्म रखने में मदद करता है.


(Representational Photo)

Advertisement
  • 4/6

शोधकर्ताओं का दावा है कि गर्मी के दौरान ये फैब्रिक आपको ठंडा रखेगा और वहीं, ठंड के मौसम से ये आपको गर्माहट का एहसास कराएगा. यूनिवर्सिटी ऑफ मैरीलैंड के शोधकर्ताओं के मुताबिक, उन्होंने इस फैब्रिक को एक अलग तरह के कपड़े को कस्टम-इंजीनियर यार्न की मदद से तैयार किया है, जिसपर मेटल की कोटिंग भी की गई है. यह फैब्रिक टेंपरेचर के हिसाब से फैलता और सिकुड़ता है.


(Representational Photo)

  • 5/6

गर्मी लगने और पसीना आने पर ये फैब्रिक शरीर की हीट को बाहर निकालकर व्यक्ति को ठंडक का एहसास करवाता है. जबकि, ठंड लगने पर ये शरीर की गर्मी को बाहर निकलने से रोकता है. ये खास तरह का कपड़ा आप सर्दी या गर्मी दोनों ही मौसम में पहन सकते हैं.




(Representational Photo)

  • 6/6

जर्नल साइंस में प्रकाशित इस स्टडी के मुताबिक, ये पहला ऐसा फैब्रिक है, जो पर्यावरण के हिसाब से गर्मी को रेगुलेट करेगा.

बता दें, ये फैब्रिक लोगों के कंफर्ट को ध्यान में रखकर बनाया गया है. यानी अब आपको मौसम के अनुसार मोटे या हल्के कपड़े पहनने की जरूरत नहीं होगी. बल्कि ये फैब्रिक आपके शरीर का टेंपरेचर ऑटोमेटिक रेगुलेट करेगा.


(Representational Photo)

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement