सुप्रीम कोर्ट के सीनियर वकील राम जेठमलानी की 95 साल की उम्र में मौत हो गई है. वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे. वकालत के करीब 70 साल के अपने करियर में उन्होंने कई बड़े केस लड़े. इंदिरा गांधी के हत्यारों से लेकर अफजल गुरू के मामले में भी जेठमलानी ने ही पैरवी की थी. आइए आपको बताते हैं कि आखिर क्यों उन्हें देश का सबसे महंगा वकील कहा जाता था.
आपको जानकर शायद हैरानी होगी कि राम जेठमलानी एक केस के लिए करीब कम से कम 25 लाख रुपये चार्ज करते थे. केस के प्रति उनकी लगन को देखते हुए क्लाइंट उन्हें कोई भी रकम चुकाने को तैयार रहते थे.
इतना ही नहीं जेठमलानी हर केस की हियरिंग (सुनवाई) के लिए भी अलग से चार्ज करते थे. अदालत में उनकी एक सुनवाई का चार्ज करीब 10 से 20 लाख रुपये के बीच होता था.
राम जेठमलानी सीनियर वकील होने के साथ-साथ राज्यसभा के सांसद भी थे. वह अटल बिहारी वाजपेयी की एनडीए सरकार में देश के कानून मंत्री भी रहे.
राजनीति और वकालत के अलावा उनकी खेल में भी काफी रूचि थी. जेठमलानी बैडमिंटन देखने और खेलना काफी पसंद करते थे. उन्होंने अपने सांसद निवास में भी एक इनडोर बैडमिंटन कोर्ट बनवा रखा था.