भारत में तो होली की मस्ती आपने खूब देखी होगी, लेकिन क्या कभी आपने स्पेन के 'ला टोमैटीनो' फेस्टिवल के बारे में सुना है. स्पेन में लोगों ने 'ला टोमैटीना' फेस्टिवल में जमकर मस्ती की. यहां की गलियां मतवालों से पटी हुई थीं और लोगों ने एक दूसरे पर टमाटर से जमकर वार किए.
हर तरफ जुनून और दीवानगी- रंगों से रंगीं ये तस्वीरें स्पेन 'ला टोमैटीना' फेस्टिवल की हैं. स्पेन में दुनियाभर से लोग 'ला टोमैटीना' फेस्टिवल में मस्ती करने पहुंचे हैं.
सड़कों पर टमाटर से युद्ध छिड़ा हुआ है, जहां लोग एक दूसरे पर टमाटर से वार कर रहें हैं. यहां दीवानों की टोली एक दूसरे पर रंगों से वार तो नहीं करती लेकिन टमाटर से एक के बाद एक वार पर वार हो रहे हैं.
इस युद्ध में जो बच सकता है वो बचे, मगर जब इतने मतवाले एक जगह इकट्ठा हों तो कोई बचेगा तो भी कैसे? इस फेस्टिवल की खास बात ये है कि इसमें एक-दूसरे के कपड़े फाड़ने की मनाही होती है.
हर आदमी यहां बस मस्ती के रंगों में डूबने की तैयारी कर रहा है. गलियां भीड़ से भरी हैं और लोग एक दूसरे को बख्शने को राजी नहीं हैं.
किसी के हाथ में पानी की पाइप है, तो कोई टमाटर से लैस है. इस युद्ध में हर शख्स अपना वार खाली नहीं जाने दे रहा है.
दरअसल स्पेन में 'ला टोमैटीना' फेस्टिवल की शुरुआत 1945 में हुई थी. तभी से परंपरा चली आ रही है और अब ये 'ला टोमैटीना' फेस्टिवल के नाम से दुनियाभर में मशहूर है.