ईशा अंबानी और आनंद पीरामल 12 दिसंबर को शादी के बंधन में बंध गए. इस शादी को साल की सबसे भव्य और शानदार शादी कहा जा रहा है. बॉलीवुड, बिजनेस, राजनीति, खेल.. हर क्षेत्र की मशहूर हस्तियों का जमावड़ा इस शादी में लगा. यहां तक कि यूएस की पूर्व फर्स्ट लेडी हिलरी क्लिंटन भी अंबानी परिवार की खास मेहमान बनीं.
उदयपुर में शादी से पहले दो दिन तक जश्न चला जिसमें अमेरिकन सिंगर बेयांस ने भी परफॉर्म किया. कुल मिलाकर, ईशा अंबानी की शादी कई वजहों से यादगार रही.
यह शादी पारंपरिक गुजराती तरीके से संपन्न हुई और कई नामी-गिरामी हस्तियां इस जोड़े को शुभकामनाएं देने पहुंचे.
ईशा की कई तस्वीरें पहले से ही यह बता रही थीं कि वह बहुत खूबसूरत दुल्हन लगेंगी.
वैसे तो यह शादी कई मायनों में खास थी लेकिन ईशा अंबानी की शादी ने कुछ पुरानी यादें भी ताजा कर दी.
ईशा-आनंद की शादी में 1985 में नीता और मुकेश अंबानी की शादी की झलक देखने को मिल रही थी.
दुल्हन बनीं ईशा बिल्कुल अपनी मां नीता की तरह नजर आ रही थीं.
ईशा के ब्राइडल लुक को सबसे ज्यादा एक चीज स्पेशल बना रही थी वो थी मां नीता अंबानी की शादी की साड़ी, जो तकरीबन 35 साल पुरानी है.
मां नीता अंबानी की इस साड़ी को ईशा ने अपने लहंगे के साथ दुपट्टे की
स्टाइल में पहना.
नीता और मुकेश अंबानी की प्रेम कहानी भी कुछ कम फिल्मी नहीं है.
धीरूभाई अंबानी को नीता पसंद आ गईं और वह जल्द से जल्द अपने बेटे को नीता से मिलाना चाहते थे. धीरूभाई ने ना केवल नीता की परफॉर्मेंस को पसंद किया बल्कि संस्कृति से नीता का जुड़ाव भी उन्हें भा गया.
नीता एक मध्यमवर्गीय परिवार से थीं लेकिन अंबानी उस वक्त बहुत बड़े उद्योगपति के रूप में स्थापित हो चुके थे. परफॉर्मेंस के बाद धीरूभाई ने नीता को फोन किया और उन्हें अपने ऑफिस बुलाया.
पहले तो नीता उलझन में थीं लेकिन अगले दिन वह उनके ऑफिस पहुंच गईं. धीरूभाई ने नीता से उनकी हॉबी और पढ़ाई के बारे में पूछा. उसके बाद उन्होंने सीधे नीता से पूछ लिया कि क्या वह उनके बड़े बेटे मुकेश अंबानी से मिलने में इंटरेस्टेड हैं?
इसके बाद नीता मुकेश से मिलने उनके घर पहुंचीं. दोनों ने एक-दूसरे को पसंद कर लिया और फिर मुलाकातों का सिलसिला शुरू हो गया.
नीता अंबानी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि मुकेश की सादगी और विनम्रता ने उन्हें हैरान कर दिया था. जब वे दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे थे तो नीता ने मुकेश को मर्सिडीज छोड़कर बस में ट्रैवल करने के लिए कहा. मुकेश इसके लिए तुरंत तैयार हो गए.
नीता-मुकेश रिश्ता निभाने के मामले में अपने बच्चों के लिए भी एक मिसाल हैं.
2019 में अंबानी परिवार में एक और शादी का जश्न मनेगा. बता दें कि आकाश अंबानी की सगाई इसी साल श्लोका से हुई है.