बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन को शहंशाह और महानायक जैसे नामों से संबोधित किया जाता है. बहुत कम लोग ये बात जानते हैं कि अमिताभ बच्चन लेफ्टी हैं.
क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर भी खब्बू हैं. सचिन के खेलने का स्टाइल राइट हैंडेड है. लेकिन खाना खाने से लेकर हस्ताक्षर करने में वह बाएं हाथ का इस्तेमाल करते हैं.
भारत के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी भी लेफ्टी थे. देश को आजादी दिलाने में उनका योगदान किसी से छिपा नहीं है. सरकारी दफ्तरों से लेकर भारतीय रुपये पर छपी उनकी तस्वीरें उनकी महानता को दर्शाती हैं.
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा भी लेफ्टी हैं. वह अमेरिका के इकलौते अश्वेत राष्ट्रपति भी हैं.
सोशल मीडिया के सबसे बड़े प्लेटफॉर्म फेसबुक पर लोगों को कनेक्ट करने वाले मार्क जकरबर्ग भी खब्बू हैं. आज वह दुनिया के सबसे विशाल सोशल नेटवर्क के सम्राट हैं.
टीम इंडिया को तीन वर्ल्ड कप जिताने वाले खब्बू बल्लेबाज युवराज सिंह तीन बार वर्ल्ड चैंपियन टीम का हिस्सा रह चुके हैं.
पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन भी खब्बू हैं. उनके कार्यकाल में अमेरिका ने काफी प्रगति की.
हॉलीवुड अभिनेत्री एंजलीना जॉली दुनिया की सबसे लोकप्रिय अदाकाराओं में शुमार हैं. एक्शन और रोमांस की यह मल्लिका भी लेफ्टी है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी उर्फ करनजीत कौर भी लेफ्ट हैंडेड हैं. बहुत कम समय में उन्होंने बॉलीवुड में बड़ी पहचान बनाई है.
टीम इंडिया के ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन भी लेफ्ट हैंडेड हैं. सौरव गांगुली के बाद टीम इंडिया को शिखर धवन के रूप में दूसरा महान खब्बू बल्लेबाज मिला है.
दुनिया के सबसे दौलतमंद इंसानों में शुमार बिल गेट्स का नाम सबसे ऊपर आता है और आपको जानकर हैरानी होगी कि वह भी लेफ्टी हैं.