पूरी दुनिया में कोरोना वायरस का कहर जारी है. इस महामारी से संक्रमित होने और मरने वालों का आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है. कोरोना वायरस 127 देशों को अपनी चपेट में ले चुका है. भारत में कोरोना वायरस के अब तक 75 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं और एक व्यक्ति की मौत भी हो चुकी है.
दुनिया भर में 4900 से ज्यादा लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है, जबकि चीन में कोरोना के नए मामलों में अब कमी आ रही है. चीन में कोरोना के अब तक 80,955 मामले आ चुके हैं जिसमें से 62,888 मरीज ठीक हो चुके हैं.
चीन पर आरोप भी लग रहे हैं कि उसने कोरोना वायरस के शुरुआती दौर में बहुत लापरवाही बरती जिसकी वजह से ये इतनी बुरी तरह फैल गया. हालांकि अब इस महामारी को काबू में करने के लिए चीन की तरफ से बहुत इंतजाम किए गए हैं. इसलिए अब इसके नए मामलों में कमी आ रही है. साथ ही संक्रमित हो चुके मरीज फिर से स्वस्थ हो रहे हैं.
कोरोना पर चीन के खास इंतजाम
23 जनवरी के बाद से ही पूरे चीन में 9300 लाख से ज्यादा लोगों के आने-जाने पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है. ऑफिस और रिहायशी इलाकों में आने-जाने वाले लोगों के शरीर का तापमान नियमित रूप से चेक किया जा रहा है.
बाहर से आने वाले लोगों की ट्रैवल हिस्ट्री की पूरी पड़ताल की जा रही है. जरूरत पड़ने पर घर से बाहर निकलने के लिए किसी एक सदस्य को ही परमिट दिया जा रहा है.
घरों में खाना और अस्पतालों में दवाईयां पहुंचाने के लिए भारी संख्या में ड्राइवर्स की नियुक्ति की गई है.
रेस्टोरेंट्स में हर सीट पर सुरक्षा कवच लगाए गए हैं, जिससे लोग एक-दूसरे के संपर्क में आने से बचें.
चीन में पूरे स्कूल बंद कर दिए गए हैं और सारे क्लासरूम की पढ़ाई ऑनलाइन कर दी गई है. ऑफिस में लोगों को वर्क फ्रॉम होम दे दिया गया है.
टेलीकॉम ऑपरेटर्स भी इस महामारी से निपटने के लिए चीन सरकार की पूरी मदद कर रहे हैं. लोगों के आने-जाने की पूरी ट्रैकिंग की जा रही है.
हेल्थ कोड के नाम से एक सिस्टम तैयार किया गया है जिसके तहत हरे, पीले और लाल रंग के चेकप्वाइंट्स बनाए गए हैं. इसमें लोगों की ट्रैवेल हिस्ट्री और टाइम ट्रैवल के हिसाब से उनकी गहन जांच की जा रही है.
फेसिअल रिकग्निशन टेक्नोलॉजी के आधार पर उन लोगों की पहचान की जा रही है जिन्हें बुखार है और जो लोग मास्क नहीं पहन रहे हैं.
सुरक्षा और बचाव के नियमों का उल्लंघन करने वालों को 3 से 7 साल तक जेल की सजा का प्रावधान है. वहीं ऐसे लोगों के बारे में बताने वालों को इनाम दिया जा रहा है.