वेट लॉस में कैसे मददगार है ग्रीन टी, कितनी और कब पीने पर मिलेंगे ज्यादा फायदे

ग्रीन टी शरीर के लिए कितनी फायदेमंद होती है, ये बात हम सभी जानते हैं. लेकिन अगर आप ग्रीन टी के भरपूर फायदे उठाना चाहते हैं तो उसका सही तरीके से सेवन करना जरूरी है. यहां हम आपको बता रहे हैं कि आपको कब और कैसे ग्रीन टी का सेवन करना चाहिए ताकि इससे ज्यादा फायदे आपको हासिल हो सकें.

Advertisement
Green tea benefits Green tea benefits

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 13 जून 2025,
  • अपडेटेड 9:10 PM IST

ग्रीन टी ढेरों पोषक तत्वों से भरपूर होती है जो वेट लॉस, डाइजेशन इंप्रूव करने, स्किन के लिए फायदेमंद, ब्रेन फंक्शन्स, हार्ट हेल्थ और शुगर लेवल को कंट्रोल में रखने में मदद करती है. यह एंटीऑक्सिडेंट्स का अच्छा स्रोत होती है और कुछ तरह के कैंसर के जोखिम को कम करने में मदद कर सकती है.

ग्रीन टी वजन घटाने मेटाबॉलिज्म को तेज देने और फैट को जलाने की क्षमता होती है. इसकी कम कैलोरी सामग्री, EGCG (epigallocatechin-3-gallate) जैसे एंटीऑक्सिडेंट की मौजूदगी की वजह से ये आपके वेट लॉस जर्नी को तेज कर सकती है.

Advertisement

वजन घटाने में ग्रीन टी कैसे मदद कर सकती है
1-ग्रीन टी विशेष रूप से EGCG से भरपूर होती है जो आपके शरीर द्वारा कैलोरी जलाने की ताकत को बढ़ाने में मदद कर सकती है.

2-ग्रीन टी में मौजूद कैफीन वसा को गतिशील बनाने में मदद कर सकता है जिससे फिजिकल एक्टिविटी या एक्सरसाइज के दौरान एनर्जी के लिए यह अधिक आसानी से उपलब्ध हो जाता है.

3-कुछ अध्ययनों से पता चलता है कि ग्रीन टी भूख को कम करने में मदद कर सकती है, जिससे संभावित रूप से कुल कैलोरी सेवन में कमी आ सकती है.

4- ग्रीन टी गैस्ट्रिक जूसेस के उत्पादन को उत्तेजित करने में मदद कर सकती है जिससे पाचन तेज होता है और शरीर को बेहतर तरीके से पोषक तत्वों को अवशोषण करने व वजन कंट्रोल करने में मदद मिलती है.

कैसे, कब और कितनी पिएं ग्रीन टी

Advertisement

ग्रीन टी पीने को आप वैसे तो कभी भी पी सकते हैं लेकिन सुबह और शाम को पीना ज्यादा अच्छा है. नाश्ते से पहले या एक्सरसाइज के बाद भी आप इसे पी सकते हैं. इसे दिन में 2-3 कप तक पीना सुरक्षित है लेकिन खाली पेट ग्रीन टी नहीं पीना चाहिए. इसके अलावा सोने से पहले ग्रीन टी पीने से बचना चाहिए क्योंकि इससे आपकी नींद डिस्टर्ब हो सकती है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement