शादी के 30 साल बाद तलाक, दो बेटियां, पुतिन की निजी जिंदगी है रहस्यों से भरपूर

Russian President Vladimir Putin's family: रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की फैमिली के बारे में काफी कम जानकारी सामने आई हैं. रिपोर्ट्स बताती हैं कि उनकी 2 बेटियां हैं और जिन्होंने फेक आइडेंटिटी के साथ कॉलेज में एडमिशन लिया था. पुतिन का शादी के लगभग 30 साल बाद तलाक हुआ था.

Advertisement
(Image credit: Getty images and Reuters) (Image credit: Getty images and Reuters)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 1:40 PM IST
  • रूसी राष्ट्रपति पुतिन की पर्सनल लाइफ काफी गुप्त रहती है
  • बताया जाता है कि व्लादिमीर पुतिन की 2 बेटियां हैं

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन हमेशा किसी न किसी कारण से चर्चा में बने रहते हैं. कभी लग्जरी लाइफ के कारण, कभी अपने शौक के कारण तो कभी उनके महल की लीक हुई हुई फोटोज के कारण. पुतिन के बारे में तो काफी लोग जानते हैं, लेकिन उनकी फैमिली के बारे में काफी कम लोगों को पता है. बताया जाता है कि वे अपनी फैमिली की जानकारी खूफिया रखते हैं.

Advertisement

कुछ समय पहले रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने कोरोना वैक्सीनेशन के समय अपनी बेटी के बारे में चर्चा की थी कि उनकी बेटी को भी वैक्सीन दी गई है. इसके अलावा पुतिन ने कभी भी अपनी बेटियों की पहचान उजागर नहीं की, उन्हें सिर्फ यह कहते सुना कि मेरी सिर्फ 2 बेटियां हैं. उनकी फैमिली हमेशा स्पॉटलाइट से दूर रहती है. आज हम उनकी फैमिली के बारे में बता रहे हैं.

पुतिन की पत्नी (Putin's wife)

पुतिन का उनकी पहली पत्नी से तलाक हो चुका है, इसकी घोषणा खुद पुतिन ने एक टीवी चैनल पर की थी. पुतिन की पूर्व पत्नी का नाम ल्यूडमिला है. Theweek के मुताबिक, ल्यूडमिला शादी के पहले फ्लाइट अटेंडेंट की जॉब करती थीं, जो उस समय काफी अच्छी नौकरी हुआ करती थी. 1980 के दशक की शुरुआत में दोनों की मुलाकात एक थियेटर में हुई थी. दोनों को एक कॉमन फ्रेंड ने आमंत्रित किया था और इसके बाद वे दोनों दोस्त बन गए. 

Advertisement

एक न्यूजपेपर के मुताबिक, 28 जुलाई 1983 को पुतिन और उनकी पूर्व पत्नी, ल्यूडमिला की तस्वीरें सामने आई थीं. पुतिन ने अपनी शादी के लगभग 30 साल बाद यानी 2013 में पत्नी से अलग होने की घोषणा की. हालांकि अभी यह भी पूरी तरह स्पष्ट नहीं है कि उनकी शादी किस साल में हुई थी. 

पुतिन की बेटियां (Putin's daughters)

(Image Credit : Reuters and Maria Tikhonova)

Businessinsider के मुताबिक, रूसी राष्ट्रपति पुतिन की उनकी पूर्व पत्नी ल्यूडमिला से 2 बेटियां हैं. जिनके नाम मारिया वोरोत्सोवा (Maria Vorontsova) और कतेरीना तिखोनोवा (Katerina Tikhonova) है. इस रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि मारिया वोरोत्सोवा का जन्म 1985 में लेनिनग्राद में हुआ था और उसके एक साल बाद कतेरीना तिखोनोवा का जन्म 1986 में जर्मनी में हुआ था. दोनों बेटियों का नाम उनकी दादी के नाम पर रखा गया है. मारिया का निकनेम माशा और कतेरीना का निकनेम कात्या है.

1996 में पुतिन अपने परिवार के साथ मॉस्को चले गए थे, वहीं पर उनकी बेटियां वोरोत्सोवा और तिखोनोवा ने जर्मन भाषा के स्कूल में पढ़ाई की थी. हालांकि कथित तौर पर पुतिन के कार्यवाहक राष्ट्रपति बनने के बाद 1999 में उनकी बेटियों का स्कूल से नाम हटा दिया गया था और फिर उन्होंने घर से ही पढ़ाई की थी. 

Advertisement

Businessinsider के अनुसार, पुतिन की दोनों बेटियों ने नाम बदलकर फेक आइडेंटिटी के साथ कॉलेज में एडमिशन लिया था. वोरोत्सोवा ने पहले जीव विज्ञान और फिर मेडिसिन की पढ़ाई की. साथ ही तिखोनोवा ने एशियन स्टडी में पढ़ाई की.

बताया जाता है कि वोरोत्सोवा मॉस्को में मेडिकल रिसर्चर हैं और उनकी शादी जोरिट फासेन से हुई है. कथित तौर पर बताया जाता है कि दोनों का एक बच्चा भी है. तिखोनोवा ने फिजिक्स और गणित में मास्टर डिग्री ली है और साथ ही वे एक्रोबैटिक रॉक एन रोल डांसर भी है. वे मॉस्को स्टेट यूनिवर्सिटी में आर्टिफिशिअल इंटेलिजेंस इंस्टीट्यूट की हेड हैं. बताया जाता है, तिखोनोवा ने 2013 में रूसी अरबपति किरिल शामलोव से शादी की थी, लेकिन 5 साल बाद दोनों का तलाक हो गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement