15 अगस्त लॉन्ग वीकेंड पर इन 5 जगहों से रहें दूर, वरना ट्रिप हो जाएगी बर्बाद

इस बार 15 अगस्त शुक्रवार को पड़ रहा है और अगले दिन जन्माष्टमी है. ऐसे में लोग छोटा वेकेशन प्लान कर रहे हैं. अगर आप भी ट्रैवल का सोच रहे हैं, तो इन 5 जगहों से बचें जहां इस समय बहुत भीड़ होगी

Advertisement
स्वतंत्रता दिवस वीकेंड पर इन जगहों पर न जाएं (Photo : AI-generated) स्वतंत्रता दिवस वीकेंड पर इन जगहों पर न जाएं (Photo : AI-generated)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 7:07 PM IST

Independence Day weekend: लंबा वीकेंड आते ही लोग घूमने-फिरने का प्लान करने लगते हैं. लॉन्ग वीकेंड का लोग बेसब्री से इंतजार करते हैं क्योंकि यही वो समय है जब काम की भागदौड़ से थोड़ा ब्रेक लेकर परिवार और दोस्तों के साथ घूमने-फिरने का मजा लिया जा सकता है. इस बार स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) शुक्रवार को है और उसके अगले ही दिन कृष्ण जन्माष्टमी है, जिसकी वजह से लोगों को एक साथ तीन दिनों की छुट्टी मिल गई है और इसके साथ ही लोग दो दिन की ज्यादा छुट्टी लेकर घूमने जाने का प्लान कर सकते हैं. मगर लॉन्ग वीकेंड पर पॉपुलर टूरिस्ट डेस्टिनेशंस खचाखच भरी होती है, जिसकी वजह से आपकी ट्रिप का मजा कम हो सकता है और वो परेशानी ज्यादा बन जाती है.

Advertisement

ऐसे में अगर आप भी ट्रैवल का सोच रहे हैं, तो इन 5 जगहों से बचें जहां इस समय बहुत भीड़ होने वाली है.

 मनाली 

मनाली का नाम सुनते ही दिमाग में बर्फीले पहाड़, सुंदर घाटियां और ठंडी हवाएं आ जाती है. लेकिन सच ये है कि छुट्टियों के समय यहां का माहौल काफी बदल जाता है. नेशनल हाईवे पर घंटों का ट्रैफिक जाम मिलता है और होटल्स और होमस्टे महीनों पहले फुल बुक हो जाते हैं. मॉल रोड और हिडिम्बा मंदिर जैसे लोकेशन्स पर पैर रखने की भी जगह नहीं होती है. 

मथुरा 

हर कृष्ण भक्त समय मिलते ही मथुरा जाने की प्लानिंग कर लेता है और इस बार तो 16 अगस्त को जन्माष्टमी भी है. ऐसे में इस वीकेंड तो मथुरा जाने का ख्याल आप अपने दिमाग से निकाल दें. भगवान कृष्ण की जन्मभूमि में इस समय भीड़ आपको अपने चरम पर मिलने वाली है और आप ठीक से भगवान के दर्शन भी नहीं कर पाएंगे. 

Advertisement

गोवा

ऑफिस से छुट्टी मिलते ही लड़के और लड़कियां गोवा जाने का सोचने लगते हैं, क्योंकि वहां की बीच पार्टी और नाइटलाइफ का मजा लेना हर कोई चाहता है. मगर छुट्टियों में यहां बहुत भीड़ होती है और इस वजह से वहां हर चीज महंगी हो जाती है. बागा, कलंगुट और अंजुना बीच जैसे फेमस स्पॉट्स पर बैठने और आराम करने की जगह भी मुश्किल से मिलती है. कैफे और रेस्टोरेंट में लंबा इंतजार करना पड़ता है और इसके साथ ही ट्रैफिक और पार्किंग की भारी दिक्कत हो जाती है.

नैनीताल 

दिल्ली और जयपुर के लोग छुट्टियों में सबसे पहले नैनीताल की तरफ ही जाने लगते हैं और इस वजह से वहां पर ज्यादा भीड़ हो जाती है. नैनी झील के किनारे भीड़ इतनी ज्यादा होती है कि नाव की सवारी के लिए लंबा इंतजार करना पड़ता है और होटल और पार्किंग ढूढ़ने में ही ज्यादा समय लग जाता है. कैंची धाम भी अब ज्यादा संख्या में लोग जा रहे हैं और इसकी वजह से रास्तें में आपको कई घंटों के जाम का सामना करना पड़ सकता है.

पिथौरागढ़

उत्तराखंड की कुछ फेमस जगहों में से एक पिथौरागढ़ है, जिसे मिनी कश्मीर भी कहा जाता है. बीते कुछ समय में ही ये टूरिस्ट मैप पर तेजी से पॉपुलर हुआ है. लेकिन इस बढ़ती पॉपुलैरिटी का असर भीड़ के रूप में साफ दिखने लगा है और इसके अलावा पिथौरागढ़ जिले के कुछ हिस्सों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी है. मौसम विभाग की जानकारी के मुताबिक, 15 और 16 अगस्त को यहां अधिकतर जिलों में मौसम बिगड़ा रह सकता है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement