चेहरे की झुर्रियों को रखना है दूर तो बैलेंस डाइट संग खाएं ये 3 चीजें, ग्लो करने लगेगा फेस

अगर आप भी अपनी मुरझाई स्किन और उम्र से पहले आ रही झुर्रियों से परेशान हैं और इसका समाधान तलाश कर रहे हैं तो आपको अपनी डेली डाइट में तीन फूड्स जरूर शामिल कर लेने चाहिए. यहां हम आपको उन्हीं फूड्स की जानकारी दे रहे हैं.

Advertisement
foods for skin foods for skin

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 7:30 AM IST

कौन हमेशा सुंदर और जवान दिखना नहीं चाहता लेकिन यह हमेशा के लिए संभव नहीं है. उम्र बढ़ना एक तय प्रक्रिया है जिसके साथ चेहरे पर झुर्रियां, फाइन लाइंस, स्किन का लटकना, उसकी चमक खोना आम बात है. हालांकि अगर आप अपनी लाइफस्टाइल को बेहतर रखते हैं और हेल्दी चीजें खाते हैं तो आप अपनी उम्र बढ़ने की प्रक्रिया को धीमा कर सकते हैं.

Advertisement

इसके लिए आपको प्रोटीन, विटामिन ए, बी, ई और सी से भरपूर खाद्य पदार्थों का सेवन करना चाहिए. पर्याप्त मात्रा में पानी पीना चाहिए और धूप से अपनी स्किन की रक्षा करनी चाहिए. ये सभी तरीके चेहरे की झुर्रियों को कम करने और त्वचा को चमकदार बनाने में मदद कर सकते हैं. 

यहां हम आपको झुर्रियों को दूर करने और त्वचा को चमकदार बनाने के लिए ऐसी तीन नीली-बैंगनी चीजों के बारे में बता रहे हैं जिनका सेवन करना आपकी त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद हो सकता है. ये तीन चीजें फल और सब्जियां हैं जो एंटीऑक्सिडेंट्स और अन्य पोषक तत्वों से भरपूर होती हैं जो त्वचा के स्वास्थ्य के लिए जरूरी होते हैं.

ब्लूबेरी है एंटी-एजिंग फ्रूट
ब्लूबेरी एंटीऑक्सिडेंट्स का रिच सोर्स होती हैं. यह एक सुपरफूड है जिसे एंटी-एजिंग फ्रूट भी कहा जाता है. इसमें मौजूद विटामिन्स और एंटीऑक्सिडेंट्स त्वचा को फ्री रेडिकल्स से होने वाले नुकसान से बचाने में मदद करते हैं जो चेहरे पर बुढ़ापा जल्दी लाने के लिए जिम्मेदार होते हैं. इसलिए इनका इस्तेमाल 30 साल के बाद करना काफी अच्छा होता है.  
 

Advertisement

बैंगन स्किन के लिए है चमत्कार
बैंगन को अपने समृद्ध एंटीऑक्सिडेंट्स विशेष रूप से नासुनिन की वजह से एंटी-एजिंग फूड माना जा सकता है जो त्वचा की कोशिकाओं को फ्री रेडिकल्स से होने वाले नुकसान से बचाने में मदद करता है. फ्री रैडिकल्स झुर्रियों को बढ़ाने के लिए एक जिम्मेदार होते हैं. इसके अलावा बैंगन में मौजूद विटामिन सी त्वचा में नमी और कोलेजन उत्पादन में योगदान करते हैं जिससे उम्र बढ़ने के निशान कम नजर आते हैं.

अमेरिका के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ (NIH) के अनुसार, बैंगन में पॉलीफेनॉल्स की मात्रा अधिक होती है जो इसे एक शक्तिशाली एंटीऑक्सिडेंट रिच फूड बनाता है.

जामुन भी बढ़ा सकता है आपकी सुंदरता
जामुन में विटामिन सी और अन्य एंटीऑक्सिडेंट होते हैं जो त्वचा को चमकदार बनाने और झुर्रियों को कम करने में मदद करते हैं. ये खासतौर पर एंथोसायनिन और फ्लेवोनॉइड्स की वजह से एक बेहतरीन एंटी-एजिंग फ्रूट में शुमार है. इसमें मौजूद कंपाउंड्स मुक्त कणों से लड़ने में मदद करते हैं जो कोशिकाओं को नुकसान पहुंचाते हैं और उम्र बढ़ने की प्रक्रिया को बढ़ाते हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement