Handshake and Health: हाथ मिलाने के तरीके से भी पता चलती है आपकी हेल्थ, डॉक्टर्स ने बताए संकेत

जब कोई हाथ मिलाता है तो उससे उसकी हेल्थ का पता लगाया जा सकता है. दरअसल, वैज्ञानिकों का कहना है कि हाथ मिलाने से कुछ ऐसे संकेत मिलते हैं जो आपके शरीर की स्थिति बता सकते हैं और आप तुरंत डॉक्टर को दिखा सकते हैं.

Advertisement
hand hand

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 8:54 AM IST

Handshake and Health: बधाई देने, आभार व्यक्त करने, मिलने, अभिवादन करने के लिए लोग अक्सर हाथ मिलाते हैं. लोग हाथ मिलाने को सामान्य संकेत समझते हैं लेकिन साइंस कहता है कि हाथ मिलाने से किसी की भी हेल्थ का पता लगाया जा सकता है. दरअसल, आप जब कोई किसी से हाथ मिलाता है तो उससे उसकी हेल्थ का पता लगाया जा सकता है. साइंस कहता है कि हाथ मिलाना आपकी हेल्थ के बारे में भी बहुत कुछ बता सकता है, जैसे कि आपको दिल की समस्याओं का खतरा है या नहीं, डिमेंशिया या डिप्रेशन है या नहीं आदि. तो आइए इस बारे में जानते हैं कि हैंडशेक करने से कौन से संकेत मिलते हैं. 

Advertisement

हार्ट संबंधित समस्याएं

लंदन की क्वीन मैरी यूनिवर्सिटी की रिसर्च के मुताबिक, अगर किसी कोई धीरे से हाथ मिलाता है तो उसे भविष्य में दिल के दौरे या स्ट्रोक का एक संकेत माना जा सकता है. ब्रिटिश हार्ट फाउंडेशन द्वारा 5000 लोगों पर हुई रिसर्च में लोगों की हाथ की पकड़ और ताकत पर रिसर्च की गई जिसमें पाया गया कि जिन लोगों के हाथ की पकड़ कमजोर थी, उन लोगों का दिल कमजोर था.

क्वीन मैरी के विलियम हार्वे रिसर्च इंस्टीट्यूट की रिसर्च को लीड करने वाले प्रोफेसर स्टीफन पीटरसन ने कहा, 'हाथ की पकड़ की ताकत हृदय रोग के जोखिम वाले लोगों की पहचान करने और उसका इलाज करने का आसान तरीका बन सकता है.'

डिप्रेशन

खराब मूड और कमजोर हाथ मिलाने के बीच संबंध की जांच करने के लिए 45 वर्ष से अधिक उम्र के 51,000 से अधिक लोगों के डेटा को देखा गया. इसके बाद नेशनल लाइब्रेरी ऑफ मेडिसिन में वैज्ञानिकों ने दावा किया कि हाथ की कमजोर पकड़ वाले लोग डिप्रेशन के शिकार होते हैं. दरअसल, डिप्रेशन वाले लोग अक्सर थकान और कमजोरी महसूस करते हैं इसके लिए उनकी पकड़ कमजोर हो जाती है.

Advertisement

गठिया और डिमेंशिया

केमिस्ट4यू के फार्मासिस्ट इयान बड ने इंटरव्यू के दौरान बताया कि यदि किसी की पकड़ की कमजोर है तो उससे उसकी शारीरिक क्षमता कम हो सकती है. गठिया और डिमेंशिया जैसी स्थिति कमजोर शरीर को काबू में कर लेती हैं.

हाइपरहाइड्रोसिस

डॉ. सुहैल का कहना है कि अगर किसी को अत्यधिक पसीना आता है तो उसे हाइपरहाइड्रोसिस कहते हैं. यह शरीर के कई हिस्सों को प्रभावित करता है लेकिन सबसे अधिक हथेलियों को प्रभावित करता है. हाइपरहाइड्रोसिस अधिक एक्टिव सिंपेथिक नर्व्स सिस्टम खाने का संकेत हो सकता है जो डिप्रेशन, स्ट्रेस या कुछ अन्य मेडिकल समस्याओं का संकेत हो सकता है.

मौत का खतरा

1951 और 1976 के बीच की गई एक रिसर्च से पता चला है कि जिन लोगों के हाथ की पकड़ कमजोर होती है तो उन लोगों की मृत्यु जल्दी हो सकती है. ब्रिटिश मेडिकल जर्नल में पब्लिश हुई स्टडी के मुताबिक, जिन लोगों के हाथ की पकड़ बीच उम्र में कमजोर हो जाती है, उनमें हार्ट, श्वसन संबंधी बीमारी और कैंसर से मृत्यु का जोखिम 20 प्रतिशत तक बढ़ जाता है.

हर्टफोर्डशायर और ग्रेटर लंदन को कवर करने वाले निजी होम विजिटिंग जीपी डॉ. सुहैल हुसैन के अनुसार, समय के साथ पकड़ कमजोर होने से यह संकेत मिल सकता है कि किसी को आगे चलकर दिल का दौरा, स्ट्रोक और हृदय संबंधी बीमारी से मौत का खतरा हो सकता है.'

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement