Gen Z के युवाओं को नौकरी देने से क्यों बच रहीं बड़ी कंपनियां? सामने आई चौंकाने वाली वजह

एक नए सर्वेक्षण में खुलासा हुआ है कि कई शीर्ष कंपनियां जेन जी को नौकरी देने से बच रही हैं और कई उन्हें नौकरी देने के बाद कुछ ही महीनों में निकाल दे रही हैं. कंपनियों का कहना है कि वो हाल ही में कॉलेज से निकले नौजवानों को काम पर रखने से बचना चाहती हैं क्योंकि उन्हें उनके काम करने के तरीके, कम्युनिकेशन स्किल्स और काम के प्रति उनका बेपरवाह व्यवहार पसंद नहीं आ रहा है.

Advertisement
PC: Getty PC: Getty

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 2:32 PM IST

दुनिया भर में कई कंपनियां जनरेशन Z कर्माचियों को नौकरी से निकाल रही हैं. 1990 के दशक के अंत और 2000 के दशक की शुरुआत में पैदा हुए लोगों को जनरेशन Z कहा जाता है. अगर देखा जाए तो ये पीढ़ी इंटरनेट के साथ बड़ी होने वाली पहली पीढ़ी है. ये युवा और जोश से भरपूर हैं लेकिन कंपनियां इन्हें काम देने से कतरा रही हैं.

Advertisement

युवाओं को क्यों काम पर नहीं रख रहीं कंपनियां

जनरेशन Z को लेकर हुए एक नए सर्वेक्षण में बताया गया है कि दुनिया भर में एक चलन बढ़ रहा है जिसमें कई शीर्ष कंपनियां जेन जी के युवाओं को काम पर रखने से बच रही हैं और कई उन्हें नौकरी देने के बाद कुछ ही महीनों में निकाल दे रही हैं. कंपनियों का कहना है कि वो हाल ही में कॉलेज से निकले नौजवानों को काम पर रखने में हिचकिचा रहे हैं क्योंकि उन्हें उनके काम करने के तरीके, कम्युनिकेशन स्किल्स और काम के प्रति उनका बेपरवाह व्यवहार पसंद नहीं आ रहा है.

इंटेलिजेंट डॉट कॉम द्वारा किए गए सर्वेक्षण के अनुसार, 10 में से छह रिक्रूटर्स ने कहा कि उन्होंने इस साल कई कॉलेज से पास हुए लोगों को नौकरी से निकाला है जबकि सात में से एक रिक्रूटर ने यह बताया कि वो अगले साल अपनी कंपनी में नए ग्रैजुएट्स को काम पर रखने से बचना चाहते हैं. 

Advertisement

सर्वे में हुआ खुलासा

इंटेलिजेंट डॉट कॉम सर्वेक्षण में करीब 1,000 कंपनियों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया था जिसके रिजल्ट सबसे पहले 'न्यूजवीक' ने रिपोर्ट किए थे.

रिपोर्ट में इंटेलिजेंट डॉट कॉम के मुख्य शिक्षा और करियर विकास सलाहकार ह्यू गुयेन ने कहा, 'हाल ही में पास हुए नौजवानों को पहली बार ऑफिस के कामकाजी माहौल में खुद को ढालने में कठिनाई हो सकती है क्योंकि यह उनकी कॉलेज लाइफ से बिलकुल अलग है.'

गुयेन ने कहा कि कंपनियों के मालिक इस जनरेशन में पैदा हुए लोगों को काम पर रखने को लेकर अनिश्चित हैं क्योंकि इस पीढ़ी के लोग कार्यस्थल के वातावरण, सांस्कृतिक और जिम्मेदारी के लिए तैयार नहीं हैं.

युवाओं के बीच प्रोफेशनलिज्म की कमी

गुयेन ने कहा कि इन युवाओं के पास कॉलेज से मिला थोड़ा सैद्धांतिक ज्ञान तो होता है लेकिन इन लोगों के पास आमतौर पर व्यावहारिक, वास्तविक दुनिया के अनुभव और ऑफिस के वर्क कल्चर में शामिल होने के लिए जरूरी स्किल्स की कमी होती है.

अपने से पहली पीढ़ी के समकक्षों के उलट जनरेशन Z को लोगों के बीच ये समस्याएं काफी देखी जाती हैं जिनमें काम पर फोकस की कमी, आलस और काम के प्रति गंभीरता में कमी शामिल है और ये सभी डिजिटल दुनिया में पले-बड़े होने के दुष्परिणाम की वजह से है.

Advertisement

युवा कर्मचारियों सोशल मीडिया पर चलने वाले पॉलिटिकल और सोशल कैंपेन से बहुत जल्दी प्रेरित होते हैं और इनके लिए काफी उत्सुक भी रहते हैं जिससे उनका कामकाज प्रभावित होता है जो कंपनियों के लिए सिरदर्द पैदा करता है. 

युवाओं का काम संतोषजनक नहीं

इस सर्वेक्षण में शामिल हुईं लगभग 75% कंपनियों ने कहा कि उन्हें हाल ही में कॉलेज से पास हुए लोगों का काम संतोषजनक नहीं लगा. 

वहीं, सर्वे में शामिल करीब आधे से ज्यादा रिक्रूटर्स ने कहा कि जेनरेशन Z के लोगों के बीच प्रेरणा की कमी सबसे अधिक देखी गई जबकि 39% ने कहा कि उनमें कम्युनिकेशन स्किल्स की कमी थी. 

लगभग आधे (46%) ने कहा कि जेनरेशन Z लोगों के बीच प्रोफेशनलिज्म की कमी देखी गई. 

एक्सपर्ट्स ने बताए कारण

कई विशेषज्ञों ने इस स्थिति के लिए शिक्षा प्रणाली को दोषी ठहराया.

एचआर सलाहकार ब्रायन ड्रिस्कॉल ने न्यूजवीक को बताया, 'आज की शिक्षा व्यवहार से ज्यादा सिद्धांत पर जोर देती है. ग्रीक पौराणिक कथाओं को सीखना आकर्षक जरूर है लेकिन तब तक जब तक आप इसे पढ़ा रहे हैं. क्या यह आपको कॉर्पोरेट मीटिंग में प्रभावी ढंग से संवाद करने या प्रोफेशनलिज्म शो करने के लिए तैयार कर सकती हैं. यह नहीं कर सकती. '

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement