हर साल 25 दिसंबर को पूरी दुनिया में क्रिसमस का त्योहार काफी धूमधाम से मनाया जाता है. क्रिसमस ईसाई धर्म का मुख्य त्योहार है. इस दिन को ईसा मसीह के जन्म दिवस के रूप में मनाया जाता है. क्रिसमस के दिन लोग घरों में अलग-अलग प्रकार के व्यंजन तैयार करते हैं साथ ही इस दिन क्रिसमस ट्री को सजाने की भी प्रथा है. इसके अलावा, क्रिसमस के दिन मोमबत्तियां जलाने की भी प्रथा है. इस दिन लोग मोतबत्तियां जलाकर ईसा मसीह से जीवन में प्रकाश की कामना करते हैं. क्रिसमस पर सांता क्लॉज और क्रिसमस ट्री का महत्व काफी ज्यादा होता है. समय के साथ ही क्रिसमस ट्री की सजावट का चलन भी काफी ज्यादा बदल गया है.
आजकल लोग काफी अलग-अलग तरीकों से क्रिसमस ट्री को सजाते हैं और नया लुक देते हैं. अगर आप भी इस साल अपने क्रिसमस ट्री को एक नया लुक देना चाहते हैं तो हम आपके साथ कुछ टिप्स शेयर करने जा रहे हैं जिससे आप अपने क्रिसमस ट्री को खूबसूरत बना सकते हैं. आइए जानते हैं ये खास टिप्स-
पोम-पोम से सजाएं- क्रिसमस ट्री को क्रिएटिव लुक देने के लिए आप इस पर अलग-अलग रंग की पोम-पोम लगाएं. इसके अलावा आप ऊन से बने बॉल्स भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
सीप से सजाएं- क्रिसमस ट्री को खास लुक देने के लिए इसकी सीप से सजावट कर सकते हैं. इसके लिए आप अलग-अलग आकार की रंग-बिरंगी सीप का इस्तेमाल कर सकते हैं. आप चाहें तो सीप के अंदर एलईडी लाइट्स भी लगा सकते हैं. इससे अंधेरे में लाइट जलाने से क्रिसमस ट्री ज्यादा खूबसूरत दिखेगा.
चॉकलेट से सजाएं- क्रिसमस ट्री पर कैंडी, नट्स और छोटी-छोटी चॉकलेट लगाकर आप इसे बच्चों के लिए और भी स्पेशल बना सकते हैं.
फूल से सजाएं- इस क्रिसमस अपने क्रिसमस ट्री की डेकोरेशन में कुछ एक्सपेरिमेंट करना चाहते हैं तो फूलों का इस्तेमाल करना अच्छा ऑप्शन रहेगा.
रिबन का करें इस्तेमाल- क्रिसमस ट्री को कलरफुल लुक देने के लिएव रंग-बिरंगी रिबन का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आप रिबन का अपने पसंद अनुसार रंग और आकार चुन सकते हैं.
लाइट से सजाएं- जब क्रिममस ट्री पूरी तरह से तैयार हो जाए तो इसे लाइट लगाकर सही तरीके से पेड़ के चारों तरफ फैलाएं. रंग बिरंगी या पीली लाइट्स मिल आपका क्रिसमस ट्री बहुत खूबसूरत दिखाई देगा.
aajtak.in