कोरोना: शरीर में ऑक्सीजन लेवल बढ़ाने में काम आएगी योग एक्सपर्ट की ये तरकीब

इस संकट काल में 'वशिष्ठ योगा आश्रम' के योग गुरु धीरज ने लोगों को सांस में तकलीफ से राहत पाने का एक बेजोड़ फॉर्मूला बताया है. योग गुरु ने एक ऐसे आसन के बार में जानकारी दी है जो शरीर में घटते ऑक्सीजन लेवल को कंट्रोल कर सकता है.

Advertisement
शरीर में ऑक्सीजन की कमी से मर रहे लोग, घर में काम आएगी योग एक्सपर्ट ये तरकीब शरीर में ऑक्सीजन की कमी से मर रहे लोग, घर में काम आएगी योग एक्सपर्ट ये तरकीब

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 6:53 PM IST
  • सांस में तकलीफ से राहत पाने का एक बेजोड़ फॉर्मूला
  • योग से शरीर में घटता ऑक्सीजन लेवल कंट्रोल

कोरोना वायरस की दूसरी लहर अब मौत की ऐसी आंधी में बन गई है जिसे रोक पाना मुश्किल होता जा रहा है. सांस में तकलीफ के चलते हो रही मौतों के बीच ऑक्सीजन की कमी भी चिंता का विषय है. इस संकट काल में 'वशिष्ठ योग आश्रम' के योग गुरु धीरज ने लोगों को सांस में तकलीफ से राहत पाने का एक बेजोड़ फॉर्मूला बताया है. योग गुरु ने एक ऐसे प्राणायाम के बार में जानकारी दी है जो शरीर में घटते ऑक्सीजन लेवल को कंट्रोल कर सकता है.

Advertisement

योग गुरु ने कहा, 'कोरोना की इस त्रासदी में ऑक्सीजन की कमी से लोगों की मौत हो रही है. अगर इंसान वातावरण में मौजूद ऑक्सीजन को अपने सिलेंडर रूपी शरीर में भर ले तो इस वायरस से लड़ा जा सकता है. योग में इस व्यवस्था को 'वशिष्ठ प्राणायाम' कहा जाता है. यदि हम सामान्य रूप से सांस लेने की अवधि को शारीरिक क्षमतानुसार बढ़ा लें तो ये दिक्कत दूर हो सकती है.'

योग गुरु धीरज कहते हैं कि वशिष्ठ प्रणायाम के जरिए शरीर में ऑक्सीजन के संकट से निपटा जा सकता है. बचपन में इंसान इसी तरह से सांस लेता है. इस योगासन में पीठ के बल लेटने के बाद शरीर को बिल्कुल ढीला छोड़ दें. इसके बाद नाक द्वारा बिल्कुल धीरे-धीरे सांस खींचें. 20-30 सेकेंड तक सांस खींचने पर आपका पेट फूल जाएगा. अब सांस को कार्बन डाईऑक्साइड के रूप में नाक के रास्ते मध्यम गति से बाहर छोड़ें. ऐसा नियमित रूप से करने पर शरीर में हो रही ऑक्सीजन की दिक्कत से राहत मिलेगी.

Advertisement

नीचे दिए वीडियो पर क्लिक कर देखें वशिष्ठ प्राणायाम करने का सही तरीका:

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement