मानसून में घुंघराले बालों की देखभाल करना वाकई काफी मुश्किल हो जाता है. इस मौसम में वातावरण में काफी नमी होती है जिससे घुंघराले बालों में छल्ले बन जाते हैं और बाल उलझ जाते हैं. ऐसे में बालों को सुलझाकर रखना एक चुनौती है.
अगर आपको कहीं बाहर जाना है तो प्रॉब्लम हो सकती है क्योंकि एक ओर जहां ऐसे बालों को सुलझाने में वक्त लगता है वहीं दूसरी ओर ऐसे बालों में कोई भी हेयरस्टाइल आसानी से नहीं बन पाती.
आप चाहें तो इन उपायों को अपनाकर घुंघराले बालों की उलझन को कम कर सकते हैं.
1. अगर आपके बाल घुंघराले हैं तो हफ्ते में कम से कम दो बार बालों में तेल लगाएं. साथ ही सप्ताह में दो बार शैंपू भी करना न भूलें.
2. बरसात के मौसम में चाहे आप घर के अंदर हों या बाहर अपने बालों में एंटी-ऑक्सीडेंटीव क्रीम, सीरम या कंडीशनर जरूर लगाएं. घुंघराले बालों को बारिश के मौसम में सुरक्षित रखने का ये सबसे आसान तरीका है.
3. बारिश के मौसम में घुंघराले बालों की देखभाल करने के लिए हेयर मास्क भी एक अच्छा विकल्प है लेकिन मास्क का इस्तेमाल करने से पहले किसी हेयर स्टाइलिस्ट से सलाह जरूर लें.
4. बाल गीले हैं और आपको अगर किसी जरूरी काम से बाहर जाना है तो बाहर निकलने से पहले अपने बालों को सुखाना ना भूलें. इसके अलावा गीले बालों को बांधें नहीं.
5. बरसात के मौसम में घुंघराले बालों में किसी भी तरह के प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने से पहले अपने हेयर स्टाइलिस्ट या त्वचा विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
भूमिका राय