सर्दियों में ग्लोइंग त्वचा के लिए अपनाएं ये तरीका...

सर्दियां आते ही त्वचा रूखी और बेजान हो जाती है. ऐसे में यदि आप सर्दियों में भी ग्लोइंग त्वचा चाहती हैं तो ये तरीके काम आ सकते हैं...

Advertisement
Representational Image Representational Image

मनोज्ञा लोइवाल

  • नई दिल्ली,
  • 04 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 1:33 PM IST

सर्दियों में त्वचा को केयर की ज्यादा जरूरत होती है. क्योंकि इस दौरान हम पानी कम पीते हैं, जिससे त्वचा की नमी खो जाती है. ऐसे में इन सर्दियों में अगर आप अपनी त्वचा का ग्लो खोना नहीं चाहतीं तो ये तरीके आजमाएं...

सर्दियों में बेबी सॉफ्ट त्वचा के लिए अपनाएं ये टिप्स

प्यास न लगे, तो भी पीयें पानी
सर्दियों में प्यास कम लगती है. इसलिए लोग पानी भी कम पीते हैं. इस मौसम में त्वचा ड्राई होने की ये सबसे बड़ी वजह है. इसलिए प्यास लगे या न लगे पानी पीते रहें. दिन में कम से कम आठ से दस ग्लास पानी जरूर पीयें.

Advertisement

झटपट दूर होगा गर्दन का कालापन 

खाने में हो सभी पोषक तत्व, फल को न भूलें
पोषक तत्वों की कमी या खानपान में कमी की वजह से भी त्वचा खराब होने लगती है. ऐसे में सर्दियों में कोशिश करें कि ज्यादा से ज्यादा फल खा पाएं. इससे आपकी त्वचा पर चमक भी आएगी.

झुर्रियों से बचने के लिए हॉलीवुड हस्तियां भी अपनाती हैं ये उपाय 

ग्रीन टी का जादू
दूध और अदरख वाली चाय आपको जितनी पसंद है, हो सकता है ग्रीन टी आपको उतनी टेस्टी न लगे. पर एक बार अगर आपने पीना शुरू कर दिया तो आपको इसकी आदत भी हो जाएगी. ग्रीन टी के कई फायदे हैं. यह न केवल आपकी त्वचा को खूबसूरत रखेगी, बल्क‍ि आपको मोटापे के खतरे से भी बचाएगी. इससे किडनी की बीमारी की आशंका भी कम होती है.

Advertisement

आ गईं सर्दियां, इस तरह रखें त्‍वचा और बालों का ख्‍याल...

इन्हें भी आजमाएं
खाने में टमाटर, बीन्स, अनार, नट्स जैसे कि काजू, अखरोट, बादाम आदि शामिल करें. सर्दियों में आपकी त्वचा खि‍ली-खिली रहेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement