छठ पर्व पर पूजा-पाठ के साथ महिलाओं के लिए ये भी है जरूरी

छठ की धूम अब सिर्फ बिहार और झारखंड में ही नहीं बल्कि पूरे देश में देखी जाती है. इस पर्व पर महिलाएं खास तौर पर सजती संवरती हैं.

Advertisement
represtational photo represtational photo

वंदना भारती

  • नई दिल्ली,
  • 25 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 4:21 PM IST

छठ त्योहार साल में दो बार मनाया जाता है. पहली बार चैत्र के महीने और दूसरी बार कार्तिक के महीने में. भगवान सूर्य की उपासना के साथ छठ पर्व की शुरुआत होती है. छठ के मौके पर जितना जरुरी पूजा-पाठ, व्रत और सूर्य अर्घ्य माना जाता है उतना ही महिलाओँ के लिए सजना संवरना भी होता है.

छठ की धूम अब सिर्फ बिहार और झारखंड में ही नहीं बल्कि पूरे देश में देखी जाती है. इस पर्व पर महिलाएं खास तौर पर सजती संवरती हैं.

Advertisement

सबसे अलग और खूबसूरत दिखने की चाहत में महिलाएं अपने कपड़ों और मेकअप पर खास ध्यान देती हैं.

लेकिन समय के साथ फैशन की परिभाषा हर ढलते दिन के साथ बदल रही है. इसलिए जरुरी है आप आज के फैशन के हिसाब से ही छठ के खास अवसर पर खुद को तैयार करें.

जानें क्या है लेटेस्ट मेकअप और हेयर स्टाइल:

मेकअप:

सजना संवरना हर महिला को अच्छा लगता है. लेकिन जब मौका त्योहारों का हो तो इस तरह सजे कि चांद भी शर्मा जाए.

- मेकअप करते समय इस बात का ध्यान रखें कि आपका फाउंडेशन आपकी स्किन कलर से मैच करता हुआ ही हो.

- आंखों पर गोल्डन कलर के साथ ड्रेस की मैचिंग का आई शेड्स लगाएं.

- लिप्सटिक हमेशा डार्क शेड की ही लगाएं. इससे आपके चेहरे में निखार आएगा.

Advertisement

- छठ के दौरान माथे पर लाल रंग की लंबी बिंदी लगाने का रिवाज है. इसलिए बिंदी लगाना कभी ना भूलें.

गहनें:

गहनों के बिना महिलाओं का श्रृंगार अधूरा होता है. लेकिन छठ के पर्व पर स्नान करने से आपके गहनें खराब हो सकते हैं. इसलिए इस समय हमेशा आर्टिफिशिल गहनें पहनने पर ही जोर दें.

आजकल बाजारों में आर्टिफिशिल गहनों के बहुत खूबसूरत डिजाइन मौजुद हैं. अपनी पसंद के अनुसार गहनों के डिजाइन चुन सकते हैं.

हेयर स्टाइल:

छठ के मौके पर महिलाएं कपड़े और मेकअप पर तो ध्यान देती हैं. लेकिन अपने हेयर स्टाइल को नजर अंदाज कर देती हैं.

बता दें कि सजने संवरने में जितना जरुरी मेकअप और कपड़े होते हैं उतना ही हेयर स्टाइल भी होता है. हेयर स्टाइल आपकी पूरी लुक को बदलने की क्षमता रखता है. इसलिए हेयर स्टाइल को कभी नजर अंदाज ना करें.

- आप अपने कपड़ों के अनुसार हेयर स्टाइल बनाएं. लूज बन बनाकर उसे गजरे से सजा सकती हैं.

- अगर आपको खुले बाल पसंद हैं तो बालों में पफ या कर्ल करके खुला छोड़ दें.

Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement