एम्स के डॉक्टर ने बनाया दुनिया का सबसे छोटा वेंटिलेटर, रख सकते हैं जेब में

भारतीय डॉक्टर ने एक अनोखा वेंटिलेटर बनाया है, जिसे जेब में भी रखा जा सकता है. जानिये क्या है इसकी कीमत और कैसे होता है इस्तेमाल...

Advertisement
भारतीय डॉक्टर ने बनाया अनोखा वेंटिलेटर भारतीय डॉक्टर ने बनाया अनोखा वेंटिलेटर

वंदना भारती

  • नई दिल्ली,
  • 13 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 2:49 PM IST

एम्स के डॉक्टर्स ने एक ऐसा वेंटिलेटर तैयार किया है जिसे जेब में रखा जा सकता है. यू वेंटिलेटर दुनिया का सबसे छोटा वेंटिलेटर है. इसे 'ए सेट रोबोटिक्स' के प्रमुख दिवाकर वैश्य ने तैयार किया है.

इसके लिए ऑक्स‍िजन सिलेंडर की जरूरत नहीं होती. इसे कोई भी खरीद सकता है. इसकी कीमत 15 हजार से 20 हजार रुपये है. यह दुनिया का सबसे छोटा वेंटिलेटर है और इसके पेटेंट की तैयारी भी चल रही है.

Advertisement

इससे पहले दिवाकर वैश्य माइंड से कंट्रोल होने वाली वील चेयर, थ्री डी प्रिंटेड रोबोट्स और डांसिंग रोबोट्स आदि बना चुके हैं.

हर 40 सेकंड में 1 व्यक्ति करता है आत्महत्या, वजह चौंका देगी आपको...

दिवाकर के अनुसार दुनिया का सबसे छोटा वेंटिलेटर चलाना बहुत आसान है और इसे कोई भी अपनी आवश्यकता के अनुसार घर पर भी इस्तेमाल कर सकता है.

जिन मरीजों को सांस लेने में दिक्कत होती है, उनके गले में एक स्थाई ट्यूब डाली जाती है. इसी ट्यूब को पोर्टेबल वेंटिलेटर से जोड़ दिया जाता है. यह बिजली से चलता है. वेंटिलेटर में लगे प्रेशर सेंसर से मरीज जरूरत के अनुसार सांस लेता और छोड़ता है.

14 की उम्र में बन गई थीं मां, आज हैं अंतर्राष्ट्रीय स्तर की पहलवान

इस वेंटिलेटर के आने के बाद अब उन मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिल सकती है, जो लंबे समय से वेंटिलेटर पर हैं. कृत्रिम सांस की वजह से होने वाली मौतों में भी कमी आएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement