स्ट्रेच मार्क्स के लिए क्रीम नहीं इस लेप का करें इस्तेमाल...

त्वचा में कई बार ऐसी समस्याएं हो जाती है जो बिना इलाज के ठीक नहीं होती, ऐसी ही एक समस्या है स्ट्रेच मार्क. अगर आप भी क्रीम-तेल आदि का इस्तेमाल करके हार चुके हैं तो एक बार ये घरेलू उपाय जरूर ट्राई करें...

Advertisement
आलू का उपयोग कई तरह की सौंदर्य समस्याओं में किया जाता है आलू का उपयोग कई तरह की सौंदर्य समस्याओं में किया जाता है

वन्‍दना यादव

  • नई दिल्ली,
  • 29 मई 2016,
  • अपडेटेड 4:09 PM IST

हर किसी को अपनी त्वचा चमकदार और चिकनी ही अच्छी लगती है लेकिन कई बार कुछ ऐसी समस्याएं हो जाती हैं जो आपकी सुंदरता को कम कर देती हैं. स्‍ट्रेच मार्क एक ऐसी समस्‍या है. ये देखने में तो खराब लगते ही हैं साथ ही कई बार यह आपके फैशन को भी खराब कर देते हैं जैसे, अगर हा‍थों पर स्‍ट्रेच मार्क है तो आप स्‍लीवलेस टॉप नहीं पहन सकती हैं और अगर पेट पर स्‍ट्रेच मार्क है तो साड़ी पहनना मुश्‍किल हो जाता है.

Advertisement

अगर आप भी कुछ ऐसी ही समस्या से दो चार हो रही हैं और हर तरह की क्रीम-लोशन का इस्तेमाल करके थक चुकी हैं तो यह घरेलू उपाय आपकी मदद कर सकता है. आलू का रस और कैस्‍टर ऑइल ऐसी चीजें हैं जो फटी हुई स्‍किन को रिपेयर करने का काम करती हैं. इनके इस्तेमाल से प्रेंग्नेसी के बाद के स्‍ट्रेच मार्क से भी निजात पाई जा सकती है. इन दोनों ही चीजों में विटामिन ई काफी मात्रा में होता है जो मार्क को धीरे-धीरे दूर करने में मदद करता है.

आइये जानते हैं इस पैक को बनाने का आसान तरीका:

एक चम्मच कैस्‍टर ऑइल और दो चम्मच आलू के रस को अच्छी तरह फेंटकर लेप तैयार कर लें और फिर इस लेप को किसी भी स्‍ट्रेच मार्क वाली जगह पर लगाकर 30 मिनट के लिए छोड़ दें. तीस मिनट बाद त्‍वचा को गुनगुने पानी और साबुन से धो कर साफ कर लें. ऐसा कुछ दिन तक नियमित रूप से करने से आपको फर्क जल्द ही महसूस होने लगेगा.

Advertisement

 

Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement