इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ट्रेंड चल रहा है. इस ट्रेंड में लड़कियां अपने चेहरों पर ब्लश से दिल के आकार बनवा रही हैं. कहा जा रहा है कि ये सारी तैयारी आने वाले वैलेंटाइन डे की है.
दरअसल हर त्योहार के पहले सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर आजकल एक मेकअप ट्रेंड सा चलता है. ट्रेंड को फॉलो करने वालों को ना केवल ढेर सारे लाइक्स मिलते हैं बल्कि उनके फॉलोवर भी बढ़ते हैं.
कहा जा रहा है कि इस वैलेंटाइन डे के पहले चेहरे पर दिल का आकार बनाने वाला ये ट्रेंड चल रहा है. पिंक और रेड कलर के दिल के आकार लड़कियों के गालों पर बहुत क्यूट लग रहे हैं. तो इस वैलेंटाइन डे तैयार रहिए, दिल के आकार के वाले मेकअप की लड़कियां कहीं दिल ना चुरा लें आपका.
रोहित