चाय का स्वाद बढ़ाने के अलावा वजन कम करने में भी मददगार है इलायची

इलायची की चाय का स्वाद तो बढ़ा ही देती है इसके अलावा सब्जी की खुशबू बढ़ाने के लिए भी इलायची का इस्तेमाल किया जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि किचन में मौजूद ये छोटी सी चीज आपका वजन कम करने में भी मदद कर सकती है...

Advertisement
इलायची के सेवन से वजन कम होता है इलायची के सेवन से वजन कम होता है

वन्‍दना यादव

  • नई दिल्ली,
  • 04 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 8:28 AM IST

इलायची भारतीय घरों में मौजूद रहने वाला एक प्रमुख मसाला है जिसे गरम मसाला बनाने में इस्तेमाल किया जाता है. इसी के साथ चाय का स्वाद और खुशबू बढ़ाने में भी इलायची को खूब पसंद किया जाता है.

हाल ही में एक रिसर्च में पता चला है कि इलायची खाने से वजन कम होता है. अगर आप भी वजन की समस्या से परेशान हैं तो एक नजर इस नुस्खे पर जरूर डालें.

Advertisement

ये 5 फायदे जानकर रोज खाएंगे बड़ी इलायची

कैसे कम करती है वजन?
इलायची के फायदे के बारे में आयुर्वेद में भी काफी कुछ लिखा गया है. इसके अनुसार हरी इलायची शरीर के पाचन तंत्र को साफ करने के अलावा शरीर की सूजन को कम करने और कोलेस्ट्रॉल को नियंत्रित करने का काम भी करता है. इलायची सिस्टोलिक और डायस्टोलिक को कम करने में सहायक है, इनसे ब्लड प्रेशर लेवल प्रभावित होता है.

क्या कहता है रिसर्च?
रिसर्च के अनुसार अगर इलायची के पाउडर का सेवन किया जाए तो पेट की चर्बी को कम किया जा सकता है और इसके साइड इफेक्ट्स भी नहीं होते. अगर आपको पेट में गैस और सूजन की समस्या है तो आज ही से इलायची का सेवन शुरु कर दें.

ऐसे करें इलायची को सेवन?
इलायची को अगर आप चबाकर नहीं खा सकते तो इसे कॉफी या चाय में डाल कर पी सकते हैं. इलायची के दानों को पीस कर पाउडर बना लें और उसे दूध या खाने में प्रयोग करें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement