शोध: धूप में घूमेगी मुर्गी तो 30% ज्यादा पौष्ट‍िक होंगे अंडे

सेहतमंद रहने के लिए अंडे खाने की सलाह दी जाती है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि कैसी मुर्गी के अंडे ज्यादा पौष्‍िटक और विटामिन डी की अधि‍क मात्रा लिए होते हैं...

Advertisement
सेहत के लिए अंडे खाने की सलाह दी जाती है सेहत के लिए अंडे खाने की सलाह दी जाती है

मेधा चावला

  • नई दिल्ली,
  • 12 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 1:56 PM IST

अगर सर्दियों में आप अंडा खाना खूब पसंद करते हैं तो फिर ये खबर आपके लिए है. खासतौर पर सर्दियों में लोग अंडा खाना इसलिए पसंद करते हैं क्योंकि ये पौष्टिक तत्वों से भरपूर होते हैं और विटामिन डी की मात्रा इनमें अच्छी होती है.

लेकिन क्या आप जानते हैं कि किस तरह के अंडाें में ज्यादा विटामिन डी पाया जाता है. अगर यह जान जाएंगे तो आपको हैरानी होगी और इसी के साथ आप यह भी चेक करने लगेंगे कि यह अंडा कैसी मुर्गी ने दिया है!

Advertisement

दरअसल, जो मुर्गियां धूप में ज्यादा रहती हैं उनके अंडे ज्यादा न्यूट्रिएंट्स वाले होते हैं और इनमें विटामिन डी की मात्रा भी दूसरे अंडों की तुलना में अधि‍क होती है.

सर्दी में बीमारियों से बचने के लिए खाएं सिर्फ ये एक चीज...

जी हां! थोड़ी हैरानी होगी लेकिन बात सोलह आने सच है. ये हम नहीं एक शोध कह रहा है. ऐसे में जरूरी हो जाता है हर छोटी-बड़ी बातों का ध्यान रखना. रीडिंग यूनिवर्सिटी ने 270 अंडों पर एक शोध किया जिसमें पाया कि जो मुर्गियां पिजड़ों और दड़बों से बाहर खुली हवा और धूप में रहती हैं, उनके अंडों में विटामिन डी ज्यादा पाया जाता है. जो मुर्गियां दिनभर पिंजरों में बंद रहती हैं, उनके दिए अंडों में विटामिन डी की मात्रा कम होती है.

तो इसलिए दी जाती है राेज अंडा खाने की सलाह...

Advertisement

आॅर्गेनिक फार्म की मुर्गियां ज्यादातर खुले में रहती हैं. इसलिए शोध में कहा गया है की ऑर्गेनिक फार्म से आने वाले अंडों में 25 hydroxy D3 का स्तर ज्यादा होता है जो इंसानों की सेहत के लिए बेहतर है.

शोध ये भी बताता है क‍ि 'फ्री-रेंज' अंडों में 2 माइक्रोग्राम तक विटामिन डी होता है. वहीं आॅर्गेनिक अंडों में 2.2 माइक्रोग्राम और बाकी में 1.7 माइक्रोग्राम विटामिन डी पाया जाता है.

क्या आप जानते हैं ग्रीन टी पीने का सही तरीका और समय?

कई गाइडलाइन्स बताती हैं की एक व्यस्क को रोजाना 10 माइक्रोग्राम विटामिन डी की जरूरत होती है. वहीं बच्चों को सिर्फ 7 से 8.5 माइक्रोग्राम ही जरूरी होता है.

वैसे बता दें कि‍ अंडे के अलावा विटामिन डी की सबसे ज्यादा मात्रा मछली जैसे टूना, सॉनमन और मारकेल में पाया जाता है. वहीं पनीर से भी विटामिन डी मिलता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement