मुंहासों पर टूथपेस्ट लगाते हैं तो संभल जाएं, होगी ये परेशानी

मुंहासों के ऊपर टूथपेस्ट लगाना सुरक्षित नहीं है. जानें क्यों...

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो

प्रज्ञा बाजपेयी

  • नई दिल्ली,
  • 26 जून 2018,
  • अपडेटेड 1:25 PM IST

अक्सर आपने लोगों को मुंहासों पर टूथपेस्ट लगाने की हिदायत देते हुए सुना होगा. हालांकि, टूथपेस्ट में बेकिंग सोडा, हाइड्रोजन पैरॉक्साइड, अल्कोहल आदि पाए जाते हैं. ये मुंहासों को सुखाकर जल्दी ठीक करने की काबिलियत रखता हैं. लेकिन बावजूद इसके मुंहासों के ऊपर टूथपेस्ट लगाना सुरक्षित नहीं है. जानें क्यों...

- ज्यादातर लोगों ने मुंहासों पर टूथपेस्ट जरूर लगाया होगा. इसमें मौजूद ट्रीक्लोसन मुंहासे  पैदा करने वाले बैक्टीरिया को खत्म कर देता है. लेकिन इससे आपकी स्किन पर एलर्जी होने का खतरा रहता है. इससे चेहरे की त्वचा पर खुजली और जलन होने की काफी संभावना होती है.

Advertisement

आधी रात को मुंबई की सड़कों पर ऑटो चलाती महिला की फोटो हुई वायरल

- बड़े मुंहासों पर टूथपेस्ट लगाने से वो जल्दी सूखने तो लगते हैं लेकिन इससे आपकी स्किन काफी ड्राई हो जाती है.

- मुंहासों पर टूथपेस्ट लगाने से त्वचा पर गहरा निशान पड़ सकता है. इससे स्किन पर काफी जलन हो सकती है.

- मुंहासों पर टूथपेस्ट लगाने से बचें. लेकिन अगर अभी भी आप टूथपेस्ट लगाना चाहते हैं तो सफेद रंग के टूथपेस्ट का ही इस्तेमाल करें. जिसमें किसी तरह का कोई रंग मौजूद न हो.

Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement