Sweet Corn Chaat: स्नैक्स में चटपटा खाने का मन है तो बनाएं स्वीट कॉर्न चाट, स्वाद चखते ही मारेंगे चटकारे

Spicy Sweet Corn: कॉर्न को चाहे भूनकर खाया जाए या फिर कॉर्न चाट बनाकर खाई जाए, दोनों का ही स्वाद उम्दा लगता है. अगर आप चटपटा खाने के शौकीन हैं तो यकीनन आपने स्वीट कॉर्न चाट जरूर चखी होगी. इस बार आप हमारी बताई गई इस रेसिपी से स्वीट कॉर्न चाट जरूर ट्राई करें.

Advertisement
Sweet Corn Chaat Recipe IN hINDI Sweet Corn Chaat Recipe IN hINDI

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 29 मई 2022,
  • अपडेटेड 1:52 PM IST

snacks Special Sweet Corn Chaat Recipe: स्वीट कॉर्न चाट कई तरीकों से तैयार की जाती है. उबले हुए स्वीट कॉर्न का मसालेदार स्वाद बेहद उम्दा लगा है. हम आपको मसालेदार स्वीट कॉर्न चाट की चटपटी रेसिपी बताने जा रेह हैं इसे खाते ही आप चटकारे मारने से खुद को नहीं रोक पाएंगे. आइए जानते हैं स्वीट कॉर्न चाट बनाने की पूरी विधि....

Sweet Corn Chaat Recipe: सामग्री

Advertisement
  • 2 कप कॉर्न
  • 1/2 टीस्पून गरम मसाला
  • आधा नींबू
  • 4 टीस्पून मक्खन
  • 1/4 टीस्पून मिर्च पाउडर
  • 1/2 टीस्पून चाट मसाला
  • 3 कप पानी
  • नमक स्वादानुसार

How To Make Sweet Corn Chaat: स्वीट कॉर्न चाट बनाने की विधि:

  • मसाला कॉर्न बनाने के लिए सबसे पहले मीडियम आंच पर एक बर्तन में पानी गर्म करने के लिए रखें.
  • जब पानी में उबाल आने लगे तो कॉर्न डालकर 1 से 2 मिनट तक उबाल लें.
  • इसके बाद नमक डालें और 6-7 मिनट तक ढककर पकाएं.
  • तय समय के बाद आंच बंद करें.
  • अब मीडियम आंच पर एक पैन में मक्खन डालें.
  • मक्खन पिघल जाए तो कॉर्न डालकर 1 मिनट तक चलाते हुए भून लें.
  • फिर गर्म मसाला, चाट मसाला, मिर्च पाउडर और जरूरत पड़े तो नमक डालकर 3 से 4 मिनट तक चलाते हुए भून लें.
  • तय समय के बाद आंच बंद कर लें और नींबू निचोड़कर अच्छे से मिला लें.
  • तैयार है गर्मागर्म मसाला कॉर्न.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement