Paneer Butter Masala recipe: रात के डिनर का बढ़ाएं स्वाद, स्पेशल मौकों पर बनाएं पनीर बटर मसाला
How To Make Paneer Butter Masala: पनीर सभी का फेवरेट होता है. अगर डिनर में मटर पनीर, शाही पनीर, कड़ाही पनीर मिल जाए तो मजा आ जाता है. खासकर कि बटर पनीर मसाला हमेशा से लोगों का फेवरेट रहा है. इसीलिए हम आपको सबके पसंदीदा पनीर बटर मसाला की सबसे आसान और स्वादिष्ट रेसिपी बताने जा रहे हैं.
Paneer Butter Masala Easy Recipe: आपके खाने में अगर पनीर की कोई सब्जी हो तो घर का हर सदस्य खाने का बेसब्री से इंतजार करता है. फिर पनीर में भी पनीर बटर मसाला हो तो इंतजार करना और भी मुश्किल हो जाएगा. तो जल्द सीखिए पनीर बटर मसाला बनाना. इसे बनाकर घर में सबको सरप्राइज भी दे सकते हैं...
Paneer Butter Masala Easy Recipe Ingredients- सामग्री
Advertisement
250 ग्राम पनीर
2 पिसी हुई प्याज
एक से दो छोटे चम्मच अदरक का पेस्ट
3 से 4 टमाटर की प्यूरी
आधा चम्मच लहसुन का पेस्ट
2 लंबी कटी हरी मिर्च
6 से 8 काजू का पेस्ट
1 से 2 तेजपत्ते
आधा कप फुल क्रीम दूध
2 छोटी चम्मच कसूरी मेथी
2 से 3 चुटकी गरम मसाला पाउडर
1 टेबलस्पून धनिया पाउडर
1 छोटी चम्मच लाल मिर्च पाउडर
2 बड़ी चम्मच ताजा क्रीम (मलाई)
2 बड़े चम्मच मक्खन (बटर)
2 बड़े चम्मच तेल
स्वादानुसार नमक
विधि:
एक कड़ाही में तेल और मक्खन साथ में गर्म करें,
फिर तेजपत्ता और प्याज का पेस्ट डालकर भून लें जब प्याज सुनहरे होने लगें तो हरी मिर्च और लाल मिर्च पाउडर डालकर भूनें.
फिर काजू का पेस्ट डालकर चम्मच से चलाकर भूनें.
अब टमाटर की प्यूरी डालकर तेल छूटने तक भूनें.
टमाटर प्यूरी भुन जाए तो उसमें धनिया पाउडर और गरम मसाला पाउडर डालकर अच्छे से चलाकर मिलाएं.
फिर कड़ाही में दूध, पानी और नमक डालें चम्मच से अच्छे से मिलाते हुए उसे 5 से 6 मिनट तक पकाएं.
पनीर के टुकड़ों को एक इंच के चौखोर शेप में काट लें.
ग्रेवी में पनीर के टुकड़े और कसूरी मेथी डालकर ग्रेवी गाढ़ी होने तक पकाएं, फिर ताजा क्रीम डालकर अच्छे से मिलाएं और गैस बंद कर दें.
aajtak.in