Healthy Breakfast Recipe: ब्रेकफास्ट में नए ट्विस्ट के लिए खाएं पालक कटलेट, वजन कंट्रोल करने में भी कारगर

Spinach Cutlet Recipe: अपने ब्रेकफास्ट में हमेशा कुछ हेल्दी ऐड करें, जिसमें से एक है पालक. नाश्ते में आप पालक का सेवन करने से वजन घटाने में मदद मिलती है. ऐसे में अगर आप कटलेट बनाकर खा सकते हैं. इसे बहुत आसानी से तैयार किया जा सकता है.

Advertisement
Healthy Breakfast Healthy Breakfast

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 जून 2022,
  • अपडेटेड 8:12 AM IST

Spinach Cutlet Recipe: तीखे स्वाद के बावजूद अधिकतर लोगों को कटलेट खाना पसंद होता है. इसमे पालक से टेस्ट में ट्विस्ट आने के साथ सेहत के लिए भी लाभदायक है. विटामिन ए से भरपूर पालक आंखों की रोशनी बढ़ाने में मददगार होता है. साथ ही पालक वजन कंट्रोन भी करता है. आइए जानते हैं पालक कटलेट बनाने की विधि.

Palak Cutlet Ingredients: सामग्री

Advertisement
  • 150 पालक
  • 1 कटा हुआ टमाटर
  • 1 कटी प्याज
  • 1 चम्मच चिली फ्लेक्स
  • आधा चम्मच जीरा
  • 1 चम्मच अदरक का पेस्ट
  • 1 चम्मच चाट मसाला
  • आधी कटोरी धनिया
  • 3 चम्मच चावल का आटा
  • 1 कटोरी बेसन
  • 1 चम्मच बेकिंग सोडा
  • तेल
  • पानी

How To Make Palak Cutlet: पालक कटलेट बनाने की विधि:

  • 150 ग्राम पालक को अच्छे से धोकर छोटा-छोटा काट लें. 
  • अब पालक को एक बाउल में कर लें.
  • अब इसमें कटे हुए टमाटर प्याज हरी मिर्च, चिल्ली फ्लेक्स, जीरा, अदरक का पेस्ट, चाट मसाला और धनिया डालें इसको अच्छे चलाएं.
  • अब ऊपर से एक कटोरी बेसन डाल कर मिलाएं.
  • अब ऊपर से 3 चम्मच चावल का आटा डालें.
  • अच्छे से मिलने के बाद थोड़ा पानी और डालकर मिलाएं.
  • ऊपर से स्वाद अनुसार नमक डालें.
  • 1 चम्मच बेकिंग सोडा भी डालें.
  • अब आपका बैटर तैयार हो जाएगा.
  • अब पैन में बस एक चम्मच तेल डालें और तैयार किए बैटर से 2 बड़े चम्मच पैन में डालकर बंद कर दें.
  • थोड़ी देर पकने के बाद इसे पलट दें.
  • अच्छे से पकने के बाद इसे काट कर चटनी के साथ सर्व करें.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement