Mozzarella Sticks: वीकेंड पर ट्राई करें कुछ नया, घर पर इस आसान विधि से बनाएं मोज़ेरेला स्टिक्स

Mozzarella Sticks Recipe : मोज़ेरेला स्टिक्स स्वाद में बेहद टेस्टी होती हैं. बड़ों से लेकर बच्चों तक सभी को मोज़ेरेला स्टिक्स का टेस्ट पसंद आता है. इसे आप शाम की चाय या सुबह ब्रेकफ़ास्ट में खा सकते हैं. वीकेंड पर कुछ नया ट्राई करना हो तो मोज़ेरेला स्टिक्स बना सकते हैं.

Advertisement
Mozzarella Sticks Recipe Mozzarella Sticks Recipe

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 30 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 8:33 AM IST

Mozzarella Sticks Recipe: अगर आप हर रोज एक ही चीज़ खाकर बोर हो गए हैं तो वक़्त है कुछ नया ट्राई करने का. वीकेंड पर घर में कुछ नया बनाने के लिए मोज़ेरेला स्टिक्स एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है. यह स्वादिष्ट होने के साथ हेल्दी भी है. साथ ही मोज़ेरेला स्टिक्स का टेस्ट बड़ों से लेकर बच्चों तक सभी को पसंद आता है. इसे आप शाम की चाय या सुबह ब्रेकफ़ास्ट में खा सकते हैं. तो आइए जानते हैं इसकी लजीज रेसिपी. 

Advertisement

मोजेरेला स्टिक्स बनाने के लिए चाहिए ये चीजें (Mozzarella Sticks Ingredients)-

  • मोजरेला चीज़-500 ग्राम
  • कॉर्न स्टार्च-1/2 कप
  • पानी-1 कप
  • अंडा-1
  • तेल-जरूरत अनुसार
  • मैदा-2 कप
  • नमक-स्वाद अनुसार
  • ब्रेडक्रंब-1 कप
  • ओरिगैनो-1 चम्मच


मोजेरेला स्टिक्स बनाने की विधि (Mozzarella Sticks Recipe)-
-मोजेरेला स्टिक्स बनाने के लिए सबसे पहले आप एक कटोरी लें और उसमें अंडा फेटकर अलग रख दें.
-इसके बाद एक कटोरी में ब्रेड क्रंब्स और नमक मिलाएं.
-इसके बाद आप एक पेन में तेल डालकर गर्म कर लें.
-आप मोज़ेरेला को चकोर या आयताकार शेप में काट लें.
-इसके बाद आप इसे कॉर्न स्टार्च में डुबोएं.
-इसके बाद ब्रेडक्रंब को भी रोल करें.
-इसके बाद अंडे में डुबोएं.
-इसके बाद आप इसे तेल में डालकर गोल्डन होने तक फ्राई करें.
-इसे निकाले और किसी भी फेवरेट चटनी के साथ इसे सर्व करें.
-बच्चों और बड़ों सभी को यह डिश बहुत पसंद आएंगी.

Advertisement

ये भी पढ़ें - 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement