Kitchen Tips: माइक्रोवेव करते हैं इस्तेमाल? इन बातों का नहीं रखा ध्यान तो होगा नुकसान

Microwave Instructions: माइक्रोवेव से खाने-पीने की चीजों को कुछ ही सैकेंड्स में गर्म किया जा सकता है. वहीं, केक, बिस्किट से लेकर पिज्जा तक घर में फटाफट आसानी से बनाया जा सकता है. अधिकतर घरों में लोग माइक्रोवेव यूज तो करते हैं, लेकिन इस्तेमाल का सही तरीका नहीं जानते. जिसकी वजह से उन्हें नुकसान उठाना पड़ सकती है.

Advertisement
Right Use Of mircowave Right Use Of mircowave

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 1:47 PM IST
  • रोटी गर्म करने के लिए फॉइल का यूज ना करें
  • माइक्रोवेव को हमेशा गैस से रखें दूर

How To Use Microwave: अधिकतर घरों में माइक्रोवेव का इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन इसे यूज करने का सही तरीका नहीं जानते. जब माइक्रोवेव खरीदते हैं तो एक मैनुअल बुक इसके साथ आती है लेकिन ज्यादातर लोग उसे नजरअंदाज कर देते हैं. जिसकी वजह से कई ऐसी बातें जो जानना जरूरी है, वो छूट जाने से नुकसान उठाना पड़ सकता है. हम आपको माइक्रोवेव का इस्तेमाल करने से जुड़े कुछ टिप्स दे रहे हैं, जिन्हें फॉलो करना जरूरी है.  

Advertisement

Microwave Instructions: 

  • माइक्रोवेव में मेटल के बर्तनों का इस्तेमाल न करें.
  • हमेशा माइक्रोवेव के बर्तनों का ही इस्तेमाल करें. जिन चीजों को बनाने में ज्यादा पानी का इस्तेमाल होता है, उन्हें माइक्रोवेव में ना बनाना ही बेहतर है. 
  • खाने को माइक्रोवेव के बर्तन में एक समान कर रखें यानी सतह बराबर कर लें. जिससे खाना अच्छे से पक सके या गर्म हो सके. उदाहरण के लिए केक का बैटर डालने के बाद इसे ऊपर से एक लेवल में कर लें. 
  • माइक्रोवेव में सब्जी बना रहे हैं तो इसे छोटे-छोटे टुकड़ों में काटें.
  • रोटी आदि गरम करने से पहले फॉयल पेपर जरूर हटा लें.
  • माइक्रोवेव की प्लेट को निकालकर गुनगुने पानी से साफ करें.
  • आप चाहें तो हल्की के धब्बे साफ करने के लिए नींबू से माइक्रोवेव के अंदर की सफाई कर सकते हैं.
  • ध्यान रखें कि माइक्रोवेव को गैस से दूर ही रखें.
  • जब माइक्रोवेव का इस्तेमाल हो रहा हो तब इसके ऊपर कुछ भी रखा न हो. 
  • अगर कभी खाना पकाते समय माइक्रोवेव के अंदर आग लग जाए तो तुरंत स्विच बंद कर दें, इसका तार निकाल दें.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement