Breakfast Special, Paneer Paratha: नाश्ते में ऐसे बनाइए पनीर पराठा, आएगा लाजवाब स्वाद

Breakfast Special, Paneer Paratha: पनीर पराठा खाने में बहुत ही लाजवाब लगता है. इसे आप आसानी से बना सकते हैं. आइए जानते हैं पनीर पराठा बनाने की विधि.

Advertisement
Breakfast Special, Paneer Paratha Breakfast Special, Paneer Paratha

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 जून 2021,
  • अपडेटेड 7:28 AM IST

Breakfast Special, Paneer Paratha: आलू, मूली और गोभी के पराठे तो आपने खूब बनाए होंगे. पनीर भरावन के साथ अब बनाएं लजीज पनीर पराठा. मसालों के साथ पनीर के भरावन से बना यह पराठा स्वाद में बहुत ही उम्दा लगता है. आइए जानते हैं पनीर पराठा बनाने की रेसिपी.

पनीर पराठा बनाने की सामग्री:
आटा गूंदने के लिए:
दो कप आटा
एक कप मैदा
चुटकीभर नमक
पानी गूंदने के लिए

Advertisement

भरावन के लिए:
पनीर 250 ग्राम
एक छोटा टुकड़ा अदरक (कद्दूकस किया हुआ)  
एक छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर
एक छोटा चम्मच धनिया पाउडर
एक छोटा चम्मच जीरा पाउडर
एक बड़ा चम्मच अमचूर
एक बड़ा चम्मच गरम मसाला
एक बड़ा चम्मच धनिया पत्ती (बारीक कटी हुई)
नमक स्वादानुसार
तेल पराठे सेंकने के लिए  

पनीर पराठा बनाने की विधि:
- सबसे पहले एक बर्तन में आटा, मैदा, नमक और पानी डालकर अच्छे से गूंद लें और 20 मिनट के लिए ढककर रख दें.
- भरावन के लिए एक बर्तन में पनीर को कद्दूकस से कसकर रख लें.
- अदरक , लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर, जीरा पाउडर, अमचूर, गरम मसाला , नमक और धनिया पत्ती मिलाएं.
- धीमी आंच में एक तवा गरम करने के लिए रखें.
- दूसरी ओर गूंदे हुए आटे की लोई तोड़कर इसे बेल लें.
- रोटी के बीचों-बीच भरावन  रखें और रोटी को चारों तरफ से मोड़ते हुए पोटली बना लें. हल्के हाथों से रोटी को दोबारा बेल लें.
- तवा गरम हो चुका होगा, आंच मीडियम कर रोटी को तवे पर रखें और दोनों तरफ से अच्छी तरह से सेंक लें.
- इसके बाद दोनों तरफ तेल लगाकर पराठे की तरह सेंक लें.
- तैयार है गर्मागर्म पनीर पराठा. अचार या चटनी के साथ सर्व करें. 

Advertisement

ये भी पढ़ें-

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement